Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

19.9.10

क्या राहुल गांधी की मंशा के अनुरूप हो पायेंगें युवक कांग्रेस के चुनाव?

कांग्रस महासचिव राहुल गांधी की मंशा के के अनुरूप मध्यप्रदेश में भी युवक कांग्रेस के चुनाव होने वाले हें। इसी सिलसिले पिछले दिनों प्रदेश युवक कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी भी सिवनी आये थे जो एक बार फिर अध्यक्ष बनना चाहते हैं। बीते दिनों प्रदेश एन.एस.यू.आई. की पूर्व अध्यक्ष सुश्री रिश्म पवार बालाघाट जाते वक्त सिवनी में भी रुकीं। जिले के युवा इंका नेता आसिफ इकबाल के नेतृत्व में युवकों ने उनका स्वागत किया। इस अवसर पर जिले के वरिष्ठ इंका नेता आशुतोष वर्मा, राजकुमार खुराना,जकी अनवर,गीता ठाकुर,डी.वी.नायर,प्रदीप राय आदि नेता उपस्थित थे। लेकिन जिला इंका ें पदाधिकारियों ने इस कार्यक्रम से किनारा काट लिया। और तो और जिला युवा इंका ग्रामीण एवं शहर के अध्यक्ष रंजीत यादव और देवी सिं चौहान भी कहीं नज़र नहीं आये। वैसे भी सिवनी जिला राहुल गांधी के आम अरदमी के सिपाही कार्यक्रम के राष्ट्रीय समन्वयक राजा बघेल का गृह जिला हैं। वे भी इस कार्यक्रम में कहीं नहीं थे। हालांकि इस कार्यक्रम में गुटबाजी से दूर रहकर कांग्रेस को मजबूत करने का आव्हान किया गया लेकिन जिले के इकलौते इंका विधायक हरवंश सिंह के समर्थक कांग्रेसी कार्यक्रम में जनर नहीं आये। ऐसे में जिले में राहुल गांधी की आशा के अनुरूप युवक कांग्रेस कैसे काम करेगीर्षोर्षो इसका तो भगवान ही मालिक हैं। जिले में तो इा बात की भीह संभावना बहुत कम हैं कि जिले में युवक कांग्रेस के चुनाव भी तरीके से हो जाये और पदाधिकारी नेताओं की जेब के बजाय कार्यकत्ताZओं के बीच से चुना जा सके। यह आशंका हाल ही में हुये जिला इंका के चुनावों की में की गई मनमानी से और भी अधिक बलवती हो रही हैं।



क्या राहुल गांधी की मंशा के अनुरूप हो पायेंगें युवक कांग्रेस के चुनावर्षोर्षो

कांग्रस महासचिव राहुल गांधी की मंशा के के अनुरूप मध्यप्रदेश में भी युवक कांग्रेस के चुनाव होने वाले हें। इसी सिलसिले पिछले दिनों प्रदेश युवक कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी भी सिवनी आये थे जो एक बार फिर अध्यक्ष बनना चाहते हैं। बीते दिनों प्रदेश एन.एस.यू.आई. की पूर्व अध्यक्ष सुश्री रिश्म पवार बालाघाट जाते वक्त सिवनी में भी रुकीं। जिले के युवा इंका नेता आसिफ इकबाल के नेतृत्व में युवकों ने उनका स्वागत किया। इस अवसर पर जिले के वरिष्ठ इंका नेता आशुतोष वर्मा, राजकुमार खुराना,जकी अनवर,गीता ठाकुर,डी.वी.नायर,प्रदीप राय आदि नेता उपस्थित थे। लेकिन जिला इंका ें पदाधिकारियों ने इस कार्यक्रम से किनारा काट लिया। और तो और जिला युवा इंका ग्रामीण एवं शहर के अध्यक्ष रंजीत यादव और देवी सिं चौहान भी कहीं नज़र नहीं आये। वैसे भी सिवनी जिला राहुल गांधी के आम अरदमी के सिपाही कार्यक्रम के राष्ट्रीय समन्वयक राजा बघेल का गृह जिला हैं। वे भी इस कार्यक्रम में कहीं नहीं थे। हालांकि इस कार्यक्रम में गुटबाजी से दूर रहकर कांग्रेस को मजबूत करने का आव्हान किया गया लेकिन जिले के इकलौते इंका विधायक हरवंश सिंह के समर्थक कांग्रेसी कार्यक्रम में जनर नहीं आये। ऐसे में जिले में राहुल गांधी की आशा के अनुरूप युवक कांग्रेस कैसे काम करेगीर्षोर्षो इसका तो भगवान ही मालिक हैं। जिले में तो इा बात की भीह संभावना बहुत कम हैं कि जिले में युवक कांग्रेस के चुनाव भी तरीके से हो जाये और पदाधिकारी नेताओं की जेब के बजाय कार्यकत्ताZओं के बीच से चुना जा सके। यह आशंका हाल ही में हुये जिला इंका के चुनावों की में की गई मनमानी से और भी अधिक बलवती हो रही हैं।



क्या राहुल गांधी की मंशा के अनुरूप हो पायेंगें युवक कांग्रेस के चुनावर्षोर्षो

कांग्रस महासचिव राहुल गांधी की मंशा के के अनुरूप मध्यप्रदेश में भी युवक कांग्रेस के चुनाव होने वाले हें। इसी सिलसिले पिछले दिनों प्रदेश युवक कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी भी सिवनी आये थे जो एक बार फिर अध्यक्ष बनना चाहते हैं। बीते दिनों प्रदेश एन.एस.यू.आई. की पूर्व अध्यक्ष सुश्री रिश्म पवार बालाघाट जाते वक्त सिवनी में भी रुकीं। जिले के युवा इंका नेता आसिफ इकबाल के नेतृत्व में युवकों ने उनका स्वागत किया। इस अवसर पर जिले के वरिष्ठ इंका नेता आशुतोष वर्मा, राजकुमार खुराना,जकी अनवर,गीता ठाकुर,डी.वी.नायर,प्रदीप राय आदि नेता उपस्थित थे। लेकिन जिला इंका ें पदाधिकारियों ने इस कार्यक्रम से किनारा काट लिया। और तो और जिला युवा इंका ग्रामीण एवं शहर के अध्यक्ष रंजीत यादव और देवी सिं चौहान भी कहीं नज़र नहीं आये। वैसे भी सिवनी जिला राहुल गांधी के आम अरदमी के सिपाही कार्यक्रम के राष्ट्रीय समन्वयक राजा बघेल का गृह जिला हैं। वे भी इस कार्यक्रम में कहीं नहीं थे। हालांकि इस कार्यक्रम में गुटबाजी से दूर रहकर कांग्रेस को मजबूत करने का आव्हान किया गया लेकिन जिले के इकलौते इंका विधायक हरवंश सिंह के समर्थक कांग्रेसी कार्यक्रम में जनर नहीं आये। ऐसे में जिले में राहुल गांधी की आशा के अनुरूप युवक कांग्रेस कैसे काम करेगीर्षोर्षो इसका तो भगवान ही मालिक हैं। जिले में तो इा बात की भीह संभावना बहुत कम हैं कि जिले में युवक कांग्रेस के चुनाव भी तरीके से हो जाये और पदाधिकारी नेताओं की जेब के बजाय कार्यकत्ताZओं के बीच से चुना जा सके। यह आशंका हाल ही में हुये जिला इंका के चुनावों की में की गई मनमानी से और भी अधिक बलवती हो रही हैं।

























































No comments: