यह सब ज़रूरी है कामन-वैल्थ खेलों और अयोध्या पर आने वाले फ़ैसले के मद्दे-नज़र देश में अमन चैन को कायम रखने के लिये ये सब ज़रूरी है और ज़रूरी है अपनी-अपनी आस्था के पहले भारतीय-संवैधानिक व्यवस्था पर आस्था होना....24 सितंबर 2010 के बारे में सोच कर विचलित हैं सबके मन में पलती भय की चिंगारी को अनदेखा करना अब संभव नहीं. लोग भयातुर हैं सरकार और स्थानीय प्रशासन के अलावा बुध्दिजीवीयों को दृढ़ता दिखानी ज़रूरी है. शान्ति के कुछ सूत्र नीचे देने का साहस कर रहा हूं यद्यपि सरकार ने ये व्यवस्था कर ही ली होगी ऐसा मेरा मानना है.
- मीडिया को आत्म नियंत्रित होना होगा
- भारतीय संविधान पर आस्था रखने वाले निर्णय से अविचलित होंगे
- सायबर कैफ़े पर सतत निगरानी ज़रूरी
- अवांछित/संदिग्ध गतिविधियों सूचना देने पुलिस को अवश्य दी जावे
- किसी भी उकसाउ भड़काउ बयान बाज़ी से बचिये
2 comments:
आपके विचारों से सहमत ....
आपके विचारों से सहमत ....
Post a Comment