सुबह यह सर्द है ,
धुंद है भारी ,
भटकती सूर्य की किरणें
कहीं पर खो गयी हैं ।
बुझा चल फ़ोन (मोबाईल ) पर अपने
अभी एलार्म की घंटी
ये बालाएं पुनः
सुख नींद -सी में सो गयी हैं ।
आपकी याद आती है
लिए एक ताजगी -सी ,
कहीं पर आप भी होंगी
यूँ ही आधी जगी -सी ।
कुहासा है मगर
कुछ पक्षियों के पर
पुनः हिलने लगे हैं ;
ख्यालों में ही शायद
आप-हम मिलने लगे हैं ।
तुरत अब धुप होगी
थूब पे मोती विचे होंगे ,
अगर हम मिल गए तो
जिन्दगी के सिलसिले होंगे ।
6.1.11
अभी तो धुंद है
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
5 comments:
sundar v komal abhivyakti .badhi .
agar ham mil gaye to zindagi ke silsile honge.
prakriti se khud ko jodti bahut sunder bhavpoorn kavita...
bahut bahut dhanyawaad ! Shikhaji aur Shaliniji
बेहतरीन कविता..बधाई हो
dhanyawaad! Mayankji.
Post a Comment