कपिल सिब्बल
मेरे एक परम मित्र ने आज सुभह सुबह ये एस एम् एस भेजा जो आप विद्व मित्रों के समक्ष प्रस्तुत है ,
एस एम् एस अंग्रेजी में था . उसके अनुवाद में भाषा का असर कम हो सकता है .
कपिल सिब्बल की कार के नीचे एक छोटा "puppy" आ के मर गया
सिब्बल ने ड्राइवर से कहा कि इसके मालिक का पता करो .
जब ड्राइवर वापिस आया तो उसके गला फूलों की मालाओं से भरा था
सिब्बल : ये क्या है ?
ड्राइवर : सर लोगों ने मेरी पूरी बात ही नहीं सुनी और खुशी में हार दाल दिए .
मैंने सिर्फ ये ही कहा कि :
में कपिल सिब्बल का ड्राइवर हूँ . कुत्ते का बच्चा मर गया है
सेंडर : दीपू
समय : ०७.२८ am
No comments:
Post a Comment