आने वाला प्रधानमंत्री बेटा नहीं दामाद
हमें फख्र है कि हमारे देश को आदरणीय श्री राबर्ट वाड्रा जी का नेतृत्व प्राप्त होगा.
जब उन्होंने इतनी जल्दी तरक्की की है तो वो देश को भी जल्दी से तरक्की करा देंगे . और हमको अन्ना जैसों के हाथ में हैरान नहीं होना पड़ेगा .
उनकी तरक्की की बानगी निचे लिखे लेख में हैं , जो बहुत आसान अंग्रेजी में है .
TATAs took 100 years to become billionaire, Ambanis took 50 years(after utilizing all its resources), where as Robert Vadra took less than 10 years to become fastest multi billionaire.
...
2. All newspapers are scared to discuss the story of Robert Vadra because of severe threat from Sonia Gandhi and Congress govt.
3. After Robert Vadra got married with Priyanka Gandhi, Robert's father committed suicide under mysterious circumstances, his brother found dead in his delhi residence and his sister found dead in mysterious car accident. These reports were not published in any Indian media.
4. He is having stakes in Malls in premier locations of India, he is having stakes in DLF IPL, and DLF itself. He was involved in CWG corruption - DLF was responsible for development of Commonwealth games, and Kalmadi gave favoritism to DLS because of Robert Vadra's direct interest and business partnership with DLF.
5. Robert Vadra owns many Hilton Hotels including Hilton Gardens New Delhi
6. Robert Vadra's association with Kolkata Knight Ryders has never been reported by Indian media
7. He has 20% ownership in Unitech, Biggest beneficiary ownership of 2G Scam. Because of Robert's involvement in this scam, there are concerns that investigation would never reach decisive conclusion
...
8. He owns prime property in India specially commercial hubs, and taxi business but for Air Taxi. He owns few private planes as well.
9. He has direct link with Italian businessman Quatrochi
हमारा नेता कैसा हो राबर्ट वाड्रा जैसा हो
देख कर ही मन खुश हो जाता है , जैसे कोई सफल व्यापारी , नेता , अभिनेता , सब कुछ
6 comments:
आपकी हर पोस्ट क्या वजह है की गाँधी फॅमिली के आस-पास ही सिमटी रहती है.आज तक आप जैसी मानसिकता के लोग सोनिया को तो भारत में बहुत का दर्जा दे नही पाए फिर रोबेर्ट को कैसे दामाद का दर्जा दे रहे हैं केवल इसलिए की वे आपके देश भारत के वासी हैं और प्रियंका जी के ससुराल की घटनाओं को जिस तरह तोड़-मरोड़कर आप यहाँ पेश कर रहे हैं वह भी सही नहीं है क्योंकि प्रियंका जी के ससुर की मृत्यु तो अभी कुछ समय पूर्व हुई जबकि उनकी शादी को तो १३-१४ साल हो चुके हैं .मैं आपसे पहले भी निवेदन कर चुकी हूँ की आप अपने लेखन में सकारात्मक तत्वों का समावेश कीजिये.
न छोड़ते हैं साथ कभी सच्चे मददगार
धन्यवाद कोशिक जी ,
आज के युग में सकारात्मक क्या है . केवल एक भगवान का नाम . उसमें भी कई ब्लॉगर इसे हैं जो नास्तिक हैं .
.
आप में जो बात मुझे अच्छी लगी व् आपकी मनपसंद किताबों में गीता और रामायण , जिनका मैं भी फेन हूँ .
पर इन विषयों को लोग सुनना नहीं चाहते,
क्या आप भड़ास जैसे किसी और ब्लॉग को जन्नती हैं जहाँ में आध्यात्मिकता पर पढ़ सकूँ लिख सकूँ
दासानुदास
\अशोक गुप्ता , दिल्ली
ASHOK JI -FOR GOD SAKE LEAVE GANDHI FAMILY ALONE .
ASHOK JI -I HAVE MADE A BLOG ''BHAKTI ARNAV 'YOU CAN VISIT THIS FOR SPIRITUAL FEELINGS .THANKS
BHAKTI ARNAV
कौशिक जी
आजादी के इतने वर्षो परश्चात देश मे व्याप्त अराजकता, भ्रष्टाचार,कानुन का दुरपयोग, अव्यवस्था, कालाधन, आर्थिक विषमता, शोषण जगह जगह राष्ट के विरू्द्ध देश के बाहर से नियंत्रित आतंकवाद, नक्सलवाद,देश के हितों के विरूद्ध कार्पोरेट घरानों की मनमानी कौन जिम्मेदार है । यदि 50सालों से देश को गंभीर नेतत्व एवं विकास देने का दावा गांधी परिवार और उनके समर्थक करते है तो इस हालत के भी जिम्मेदारी लेनी होगी । इस हालत के लिए फिदेल कास्त्रो या कर्नल गददाफी को जिम्मेदार नही दी जा सकती।
कौशिक जी, मै एक आम आदमी हॅु, आधे पेट, आधी नीदं सोकर कल की आधे पेट रोटी की चिन्ता में करते ' ऐडियॉ रगडते जिन्दगी नाली के किडे की तरह कटती तब अन्दर कुछ उबलता है , कसमसाता है ।
हॉ एफ डी आर के ब्याज के पैसे से जिन्दगी काटने वाले गार्डन में बैठ कर पेपर पढ कर विचार प्रकट करने की सोंच अलग हो सकती है । कोई भी व्यक्ति सार्वजनिक जीवन में रहता है तो उसे इनका सामना करने में हर्ज नही होना चाहिए अन्यथा उनके वैचारिक या विचार शुन्य सर्मथको को उन्हे सार्वजनिक जीवन से अलग होकर नीरा राडिया की तरह जीवन गुजारने की राय देनी चाहिए। आशा रखता हु आम आदमी की उगाल आपको असहनीय नही लगेगी।
Ashok je ye jamane ka dastoor hai ki jab aap koi bhee accha kaam karte hain to prasansha karne wale kam our taang kheenchne wale jayda log hote hain aap in logon ko ise shrani mein rakh lein ye baat sirf Robert bahedra pe hi nahi khatam hoti ye to us nehru family ka hissa hai jisne kabhee bhee Bharat desh ka bhala nahi kiya our ye manch hai apni Bhadas nikalne ka to wo jam ki nikalo iske liye koi sakaratmak bhav ki jaroorat nahi.
Post a Comment