Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

16.8.11

धूर्ततापूर्ण दूरदर्शिता ; स्तरीय मुकाबला

जहाँ योग्य व्यक्ति तुच्छ लोगो के स्तर तक अपने को गिरा नहीं पायेगा ,
वहा धूर्त और तुच्छ व्यक्ति भी योग्य व्यक्ति को सहन नहीं कर पाएंगे |
धूर्त व्यक्ति अपने ही बौद्धिक स्तर के व्यक्ति को ही नेतृत्व देना पसंद
करेंगे ; क्योकि अपने जैसो से ही तो मुकाबला किया जा सकता है और
उन्हें ही धक्का देकर आगे बड़ा जा सकता है ..................|

MANISH KUMAR PANDEY

2 comments:

Shalini kaushik said...

sahi kaha है manish pandey जी आपने aur mukabla hona भी inhi में chahiye

MANISH PANDEY LUCKNOW said...

जी उत्साहवर्धन के लिए शुक्रिया