Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

21.6.21

सुलभ की पत्नी को एक करोड़ रुपये मुआवजा देने की मांग




संयुक्त मीडिया क्लब के बुंदेलखंड अध्यक्ष इरफान पठान व महोबा जिलाध्यक्ष भगवानदीन यादव के मार्गदर्शन में आज जनपद की तहसील कुलपहाड़ के अध्यक्ष बृजेंद्र द्विवेदी के नेतृत्व में प्रतापगढ़ के पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की संदिग्ध मौत के मामले में निष्पक्ष जांच कराकर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मां की.


मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी और परिजनों को एक करोड़ रुपए आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग के साथ साथ हिंदी खबर न्यूज़ चैनल के प्रधान संपादक अतुल अग्रवाल के साथ लूट करने के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की गई है। 

संयुक्त मीडिया क्लब के कुलपहाड़ तहसील अध्यक्ष बृजेश द्विवेदी, संगठन मंत्री भरत त्रिपाठीज़ जिला महामंत्री गौरव बाजपाई, कौशलेंद्र राठौर, प्रवीण कुमार, हरि सिंह वर्मा, जितेंद्र तिवारी, संतोष कौशिक, विनय पटेरिया आदि पत्रकारों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपते हुए 4 सूत्रीय मांगों को पूरा किये जाने की मांग की।

आपको बता दें हिंदी खबर न्यूज़ चैनल के प्रधान संपादक अतुल अग्रवाल के साथ अज्ञात बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया, पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर संयुक्त मीडिया क्लब चिंतित है, ऐसे में सुरक्षा की मांग के साथ-साथ लूट करने वाले बदमाशों की गिरफ्तारी किए जाने की मांग की गई। साथ ही प्रतापगढ़ के पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की संदिग्ध मौत को लेकर भी जांच किए जाने परिवार को आर्थिक मदद और नौकरी दिए जाने की मांग भी संयुक्त मीडिया क्लब ने की है।

No comments: