Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

21.6.21

पत्रिका डिजिटल के कर्मचारी परेशान हैं बिजनेस हेड से!

Patrika.com करीब तीन चार महीने पहले कई लाख के मासिक पैकेज में एक बिजनेस हैड शेखर सुमन को लेकर आई है लेकिन पत्रिका का ये निर्णय पहले से काम कर रही टीम के लिए बेहद खतरनाक साबित हुआ है। सुमन के अभद्र व्यवहार से नाराज होकर अब तक पांच कर्मचारी Patrika.com की नौकरी छोड़ चुके हैं और कई अन्य भी इसी राह पर आगे जा सकते हैं। शेखर सुमन के बारे में मशहूर है कि वे जिस संस्थान में जाते हैं, वहां की पुरानी टीम को नाकारा साबित करने में जुट जाते हैं और मैनेजमेंट को ये यकीन दिला देते हैं कि अगर पुरानी टीम रही तो टारगेट हासिल करना मुश्किल होगा।

जैसे ही मैनेजमेंट शेखर सुमन के इस दावे को निगल लेता है, वैसे ही कर्मचारियों के बुरे दिन शुरू हो जाते हैं क्योंकि शेखर सुमन इसके साथ ही अपने उन नाकारा लोगों की भर्ती कराना शुरू कर देते हैं जिन्हें कोई भी संस्थान एक साल से ज्यादा बर्दाश्त नहीं कर पाता है।

अभद्र व्यवहार को लेकर पत्रिका के ग्रुप एडिटर भुवनेश जैन, शेखर सुमन को कई बार चेतावनी दे चुके हैं. इससे नाराज होकर शेखर सुमन ने ग्रुप एडिटर भुवनेश जैन का नाम 'भुन्नू' रख दिया है और एक से अधिक बार ग्रुप में चैट में वे इस नाम को दोहरा चुके हैं जिसकी जानकारी भुवनेश जैन के खास गिर्राज शर्मा को भी है लेकिन वे अपनी नौकरी बचाने के लिए शेखर सुमन की चम्पी करने में व्यस्त हैं।

बता दें कि शेखर सुमन ने सबसे पहले कंटेंट हैड गिर्राज शर्मा को ही पैदल किया है। शेखर की एंट्री के साथ गिर्राज पोस्टमैन बन गए हैं और शेखर के आदेश पर दिन भर मेल करते रहते हैं।

एक मीडियाकर्मी द्वारा भेजे गए पत्र पर आधारित.

No comments: