Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

4.6.21

डाक्टर बनाओ ड्राकुला नहीं... मंजूर करो इस्तीफे

anand purohit-
    

मानवता और मानव धर्म को बचाओ, मंजूर करो इस्तीफें।.......
डाक्टर बनाओ ड्राकूला नहीं......

खबर ये है कि इंदौर के लगभग 480 डॉक्टर सहित प्रदेश के सभी जूनियर डॉक्टर्स ने सामूहिक इस्तीफा सौंपा..... *गर सरकार में गैरत है तो ऐसे बेगैरत और गैरजिम्मेदारों का इस्तीफा तुंरत मंजूर कर लेना चाहिए यही नहीं इनसे वसूली की जानी चाहिए जो इनकी इस उच्च व्यावसायिक शिक्षा पर प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से सरकारी व्यय हुआ है......


अगर इस भीषण महामारी काल में ये ही अपने भौतिक स्वार्थ सिद्ध करने के लिए मानवता को शर्मसार करने पर आमादा है तो जब ये पूर्ण रूप से सक्षम हो व्यावसायिक क्षेत्र में आऐगे तो मानवता के लिए अभिशाप ही बनेगें..... जिस तरह कुछेक लालचियो धनलोलुपो ने इस कोरोना काल में मानव सेवा के इस क्षेत्र को अभिशप्त किया है..... इस वक्त की इनकी ये जिद कलयुग के भगवान नही शैतानी ड्राकूला ही बनाऐगी....... और कालांतर में मानवता को शर्मसार करने वाली नित नयी इबारत लिखी जाएगी.....

हालांकि उच्च न्यायालय ने इनकी इस असमय की असमयिकी हड़ताल को अवैध घोषित कर 24 घन्टे में इन्हे ड्यूटी ज्वॉइन करने का आदेश दिया है परन्तु ये कोर्ट को भई ठेंगा दिखा सरकार को धमकी स्वरूप इस्तीफा दे एक तरह से ब्लेकमेल ही कर रहे हैं।

इसलिए मानवता और मानव धर्म को बचाने के लिए तुरंत इनके इस्तीफों को मंजूर किया जाना चाहिए।
..............................आनन्द पुरोहित

   😷मास्क लगाना है 😷
  😡कुछ तो बोलना भी है

No comments: