Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

21.6.21

पत्रकार ने लोकभवन से पुलिस कर्मी का उड़ा लिया हैलमेट, सीसी फुटेज में कैद हुआ, खूब भद्द पिटी

लखनऊ। अमर उजाला, स्वदेश जैसे अखवार में काम कर चुका यह पत्रकार तो हेलमेट चोर निकला। लोकभवन के स्टैण्ड से एक पुलिस कर्मी की गाड़ी से हैलमेट उठाते हुए सीसीटीवी में कैद हो गया। बाद में बड़ी फजीहत के बाद लौटाया। वर्तमान में यह पत्रकार खुद को एक अखबार का स्थानीय संपादक और मुख्यमंत्री की सोशल मीडिया सेल का कर्मचारी बताता है।


घटना इस प्रकार है, लोकभवन में सुरक्षा ड्यूटी पर लगे पुलिस कर्मी एस.पी.सिंह की बाइक से हैलमेट गायब था। लोकभवन के स्टैण्ड से हैलमेट की चोरी से वहां तैनात सभी कर्मचारी सकते में आ गये। आनन-फानन में सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया तो उसमें हैलमेट उड़ाने वाले का वीडियो फुटेज मिल गया। फुटेज के अनुसार एक व्यक्ति पुलिस कर्मी की गाड़ी से हैलमेट उतारकर कर पास खड़ी स्कूटी पर सवार हो कर बाहर निकल गया। 

स्कूटी के नम्बर यूपी 32 जे.एक्स.2324 को जूम करके देखा गया तथा आरटीओ से उसके मालिक के बारे में पता किया गया। वह स्कूटी भी इन्दिरा नगर निवारी एक पत्रकार की पत्नी के नाम से निकली। पुलिस ने आर सी पर अंकित पते पर संपर्क किया तो उस स्कूटी के पूर्व मालिक ने बताया, कि दो साल पहले वह स्कूटी अमुख पत्रकार को बेच चुका है। पुलिस ने वर्तमान स्कूटी मालिक का नम्बर लेकर जब उसे फोन किया और लोक भवन बुलाया तो सीसी टीवी फुटेज में दिखने वाला शख्स भी वही निकला।

चोरी पकड़े जाने के बाद भी उसने पुलिस कर्मी को रौब में लेते हुए कहा कि वह भी पत्रकार है और एक अखवार को देख रहा है। मुख्यमंत्री की सोशल मीडिया सेल में भी काम करता है। गलती से वह उसे अपना हैलमेट समझकर ले गया था। 

हैलमेट मिल जाने और लोकभवन में कार्य करने का लिहाज करते हुए पुलिस कर्मी ने उस घटना को वहीं विराम दे दिया लेकिन उसने स्कूटी के पूर्व मालिक को फोन करके बताया कि, स्कूटी जिसको बेची है उससे कहो ट्रांस्फर करा ले वह अच्छा आदमी नही है।

बाद में यह बात साफ हो गयी कि उस पत्रकार ने हैलमेट चुराने की गर्ज से ही उठाया था क्यों कि उसके पास कोई दूसरा हैलमेट था ही नही। उसकी स्कूटी के बिना हैलमेट लगाये दो चालान भी पूर्व स्वामी के घर पर पहुंच गये थे।


Sunny Singh

lkosunnysingh@gmail.com

No comments: