Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

8.3.10

महिला दिवस!!! अच्छा मज़ाक है

9 साल की बच्ची का निवस्त्र शव एक पुलिस कालोनी की छत पर मिला...महिला दिवस पर ये भेंट है भगवान, समाज और कानून की तरफ से महिलाओ को.
9 साल की बेबस बच्ची का बलात्कार और फिर बेरहमी से मार डालना. कैसे होते हैं वो जानवर जो शकल से इंसान दिखते हैं? एक बच्ची जो कुछ दिन पहले तक स्कूल जाती थी, पार्क में झूले झूलती थी, अपनी गुड़िया के टूट जाने पर रोती थी. उसकी आँखें टॉम एंड जेर्री पसंद करती थीं या अलादीन. उसे ओरेंज आइसक्रीम पसंद थी या बर्फ का गोला. बड़े होकर वो डॉक्टर बनना चाहती थी या फिर सुपरगर्ल. कौन जाने वो क्या चाहती थी उसकी मासूम आँखों में कितने ख्वाब थे. शायद वो चिल्लाई होगी..."अंकल ये क्या कर रहे हो, अंकल मुझे छोड़ दो"
वो रोई भी बहुत होगी, उसकी फ्रोक झटके से उतार कर फ़ेंक दी गयी होगी. उसके गले से निकलने वाली चीखों को हाथ रख कर दबा दिया गया होगा. फिर जब वो अधमरी पड़ी होगी तो उसे अपने घिनोने हाथों से हमेशा के लिए चंदा मामा के पास भेज दिया गया होगा.
जिस जानवर ने ये किया उसका शायद पता भी ना चले और अगर पता चल भी जायेगा तो वो बच जायेगा. इसके बाद भी अगर आज से 20 साल बाद कोई सजा सुनाई जाएगी ( अगर सुनाई गयी )तो वो होगी उम्र क़ैद या फांसी . क्या इतना काफी है??? जिस घटिया, वेह्शी जानवर ने ये किया उस पर कोई आसमानी बिजली नहीं गिरेगी, कोई चमत्कार उसे तबाह नहीं करेगा.
वो नपुंसक भगवान, खुदा या god अगर है तो बस देखता रहेगा. उससे बेहद नफरत है मुझे.
बेहतर है यही सोच लूं की कोई नहीं है...कोई नहीं है...कोई नहीं है

Fauziya Reyaz
http://iamfauziya.blogspot.com

4 comments:

कविता रावत said...

Mahila diwas par aisi khabar sun man ko gahra aaghat lagna swabhawik hai! Aapka aakrosh vajib hai, Na jane aise log kyun prathvi par bhaar bankar jeeten hain....
Lekin uparwale ke laathi mein der hai par andher nahi, yah nahi bhulana chahiye, Yahan ka hisab sab yahin milta hai bhale hi uska swaroop kuch aur ho....

Suraj Singh Solanki said...

hamare samaj aur desh ke liye badi hi shar ki baat hai...... aakhir kab thamega ye sab?

EKTA said...

ye sach me sharmnaak ghatna hai..
in wehshi darindo ko to samaj me rehne ka koi haq nahi hai
or sach kaha bhagwan sirf tv serials me hi hota hai ki 1 aawaz di or prakat ho gaye...

Anonymous said...

Ye hindustan h yaha per saitano ka raz h . khuda k khouf se insaaan darte h saitan nahi ....