Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

12.3.08

पाकिस्तान की करतुत


जी हाँ चीनी निर्माण क्षेत्र की दो प्रमुख कम्पनीयां पाक अधिकृत कश्मीर मे एक बहुत ही बडी पन बिजली परियोजना का ठेका प्राप्त किया है ये परियोजना नीलम नदी के उपर होगी, ईस परियोजना में करीब ४२ किलोमीटर की लम्बी सुरंग होगी जो नीलम नदी के पानी को झेलम नदी तक पहुचायेगी, जो की पाकिस्तान के पंजाब और सिन्ध प्रान्त तक जाती है ईस सुरंग को बनाने में करीब ११०० चीनी इंजीनियर एवम हजारो पाकिस्तानी मजदुरो की जरुरत होगी ईस परियोजना के पुरा होने का प्रस्तवित समय ९३ महीने यानी आठ साल के करीब और अगर ये परियोजना पुरी हो जाती है, तो निर्माण क्षेत्र में चीन की एक महान उपलब्धी होगी ये दोनो चीनी कम्पनीयां निर्माण क्षेत्र की सर्वश्रेष्ठ कम्पनीयां है यहाँ ध्यान देने की बात है की नीलम नदी का उदगम क्षेत्र भारत में है, और ईसी क्षेत्र मे भारत में का भी एक कृष्णा गंगा विधृत परियोजना ईसी नदी के उपर है
भारत अपना औपचारिक विरोध जता चुका है की ये परियोजना भारत-पाक नदी बटवारे के अनुकुल नही है

1 comment:

राज भाटिय़ा said...

यह बात आम आदमी को मालुम हे, कया हमारे मंत्री अंधे ओर बहरे हे ? कया उनहे नही मालुम, अगर मालुम हे तो चुडिया पहन रखी हे ?