राजस्थान विश्वविद्यालय में इन दिनों हास्टल वाडर्न छात्राओं के पीछे पड़ी हुई है। हुआ यूं कि लक्ष्मीबाई गर्ल्स हास्टल में कुछ छात्राओं ने वहां की अव्यवस्थाओं का विरोध किया। छात्राएं प्रदर्शन कर रहीं थीं। मीडिया को इसकी जानकारी मिल गई। फोटो जनर्लिस्ट भी वहां पहुंच गए। अखबारों में फोटो सहित इसकी खबर छप गई। अब हास्टल वाडर्न के तेवर बदल गए। उन्होंने एक छात्रा की मैस सुविधा बंद करा दी। बाकी के खिलाफ पुलिस थाने में रिपोर्ट करा दी। उनका गुस्सा मीडिया पर भी उतरा। उनका कहना था कि आखिर गर्ल्स हास्टल में मीडिया कैसे चला गया। हास्टल में मंगलवार को पुलिस आ गई। छात्राओ में भय बना हुआ है। उनका कहना है कि पुलिस ने आने के लिए कुलसचिव, चीफ वाडर्न, चीफ प्रोक्टर की इजाजत नहीं ली। उनसे पूछताछ की जा रही है। इन सारे तथ्यों से अनजान कुलपति डा. एन.के. जैन दिल्ली में अपने घर आराम फरमा रहे है। छात्राएं और वाडर्न आमने-सामने है।
भडास के लिए
जयपुर से
एक पाठक
(भड़ास के लिए आई मेल को यहां डाल रहा हूं....यशवंत)
4.6.08
विरोध करना महंगा पड़ा
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
1 comment:
दद्दा,
ये है लालफ़ीताशाही विश्वविद्यालय प्रशाषण की, विश्वविद्यालय प्रशाषण शर्म करो। अधिकार-हनन बन्द करो।
जय जय भडास
Post a Comment