Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

17.9.08

मुख्यमंत्री की किताब के चर्चे

आजकल राजस्थान का सरकारी अमला एक किताब को लेकर परेशान है। इस किताब की चर्चा राज्य के सचिवालय, प्रदेश भाजपा औऱ मीडिया जगत में है।
वसुंधरा राजे का असली चेहरा नाम से प्रकाशित इस किताब का प्रकाशन किसी हिन्दू जागरण मंच ने किया है। इसमें मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधराराजे के पति और धौलपुर महाराज हेमंतसिंहके तलाकनामे को तो सार्वजनिक किया ही है, साथ में उत्तरप्रदेश के चर्चित राजनेता अकबर अहमद डंपी, क्रिकेटर माइकल दलवी के उनके साथ निजी संबंधों को बहुत ही घटिया तरीके से पेश किया है। इस पुस्तक को लेकर सत्ता के गलियारों में खासे चर्चे है, वहीं प्रदेश भाजपा में तूफान आया हुआ है।
अभी तक यह नहीं पता लगा है कि यह कारस्तानी आखिर किसकी है। खुफिया पुलिस के जासूस भी पता नहीं लगा पा रहे है कि यह हरकत किसने की है।
पुस्तक के मुख्यपृष्ठ पर श्रीमती वसुंधरा राजे को देवी के अवतार के रुप में दिखाया गया है। इस घटना को देखकर लगने लगा है कि राजनेता सत्ता की सीढिया पाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं।
एस. कुमार, जयपुर

1 comment:

Anonymous said...

नारद जी सिर्फ़ नेता ही क्योँ,
पत्रकार और पत्रकारिता भी तो इसी राह पर है, ये तो चोर चोर मोसेरे भाई वाली बात हो गयी.
जय जय भड़ास