=>पाकिस्तान को भारत से कोई खतरा नहीं है । हमें खतरा पाकिस्तान में फल-फूल रहे आतंकवादियों से है । - पाकिस्तानी राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ।
=>मियां जरदारी साहब, ये तो हमको बहुत पहले से मालूम है कि पाकिस्तान को भारत से कोई खतरा नहीं है, बल्कि भारत को ही हमेशा पाकिस्तान से हमले का डर सताता रहता है । इतिहास गवाह है सन 47, 65, 71 और 99 में युद्ध आपने ही शुरू किये थे । हमें तो मजबूरन अपनी रक्षा में आपको लतियाना पड़ा था । खैर देर आये दुरूस्त आये । देखते हैं कितने दिनों तक आपकी बुद्धि सही सलामत रहती है । अल्ला ताला आपके होश-हवास पाकिस्तान में भी दुरूस्त रखे । आमीन ।
13.5.09
मान गया पाकिस्तान
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
1 comment:
kya bat he bahut acha likhate he aap maza aa gaya he muje to bahut aap ki rai se
Post a Comment