रघुपति राघव राजा राम , कलियुग व्यापा है श्री राम ।
राजनीति का बना अखाडा , जन्मभूमि और तेरा नाम ।
जनता पिसती दो पाटों में , दोनों तरफ है तेरा नाम ।
एक बिरोधी दल के नेता , एक बोलते जय श्री राम ।
एक जुए में बाजी लगाता , एक नग्न करता है राम ।
परदे के पीछे जाकर सब , भूल हैं जाते तेरा नाम ।
किसे कहें अब पांडव और , किसे कहें कौरव हम राम ।
अंतर नहीं रहा दोनों में , दोनों बेंच रहे हैं तेरा नाम ।
अब तो तुम ही न्याय करो , अवधपुरी के राजा राम ।
बिस्मिल्लाह करना है सबको , या कहना है जय श्री राम ।
30.9.10
रघुपति राघव राजा राम
Labels: AnantAparAseemAakash, Vivek Mishra
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
3 comments:
"रघुपति राघव राजा राम
अब कहना है जय श्री राम"
सही चिन्तन !
उम्दा बात.........
अंततः जै श्रीराम।
Post a Comment