बधाई हो ,अब कल से देश भ्रष्टाचार फ्री हो जायेगा . आखिर क्रिकेट ने हजारे की जान बचाई , और भ्रष्टाचार को कुछ समय के लिए नई जिंदगी मिली सरकार को क्रिकेट लॉबी के सामने झुकना परा . हजारे की हरताल के चलते, क्रिकेट की T P R जीरो हो रही थी. राजनीतिक सलाहकारों ने सोनिया जी को लिख कर गारंटी दी कि हमारी जिम्मेवारी है कि चाहे जैसा बिल पास कर दो, यदि भ्रष्टाचारी का बाल भी बांका हो ,हमारे पास हर मर्ज का इलाज है . आखिर किस चीज का कानून नहीं है और कौन सा काम नहीं हो रहा . अभी इसका पलरा भारी लग रहा है, इधर मैच भी सिर पर खरा है, हजारे मरे या जिए पर हजारो करोरों की चपत जरूर लग जायेगी . सरकार ने एक नयी परंपरा डाली , करूणानिधि की भूख हरताल की मांगें कुल ६ घंटे में मान लेने से बरी बदनामी हुई , इसलिए इस बार ४ दिन खिचवाई. हजारे कुछ और भूखे लेते रहेते , देश तुम्हारे साथ था यदि तुम मर जाते तो हम ईट से ईट बजा देते हजारे जिंदाबाद , हजारे अमर रहे, जब तक सूरज चाँद रहेगा , हजारे तेरा नाम रहेगा .बधाई हो ,अब कल से देश भ्रष्टाचार फ्री हो जायेगा
9.4.11
बधाई हो ,अब कल से देश भ्रष्टाचार फ्री हो जायेगा
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
2 comments:
बहुत अच्छा व्यंग..!!
बधाई हो ।
मार्कण्ड दवे ।
kya khoob.
thnx
Post a Comment