Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

8.4.11

क्या अन्ना हजारे भ्रस्टाचार खतम कर पाएंगे

क्या अन्ना हजारे भ्रस्टाचार खतम कर पाएंगे

म जीवन में नैतिकता की स्थापना से ही भ्रष्टाचार समाप्त हो सकता है ;

नैतिकता के लिए धर्म की स्थापना चाहिए

पहेले काले धन की बेलगाम फैक्ट्रीयों रुकें

सरकारी लोगों द्वारा भ्रष्टाचार , देश के खिलाफ अपराध मन जाये.

अगर उनका गुजारा तनख्वाह से नहीं चलता तो वे कोई और कम करें

अभी तक की काली कमाई को माफी दे कर देश में मंगाया जाये

curroption is not only in govt. it is in every body's mind.

1 comment:

तेजवानी गिरधर said...

आज नेता शब्द गाली की माफिक हो गया है कि वह भ्रष्ट है, मगर आम आदमी, बाबू, अफसर, व्यापारी, मीडिया भी तो भ्रष्ट है, उनका क्या कीजिएगा? और मजे की बात ये है कि अन्ना हजारे का भेड़ चाल की तरह समर्थन करने की जो होड़ मची है, उनमें से अधिसंख्य निजी तौर पर भ्रष्ट हैं, चाहें तो गिरेबां में झांक कर देख लें, मगर भ्रष्टाचार के खिलाफ नाटक कर रहे हैं। ये बात कड़वी जरूर है, मगर है सौ फीसदी सच।