the song of krishna, only for chosen few : कृष्ण का गीत केवल कुछ चुने हुओं के लिए
इदं शरीरं कौन्तेय क्षेत्रमित्यभिधीयते।
एतद्यो वेत्ति तं प्राहुः क्षेत्रज्ञ इति तद्विदः॥१३- १॥
इस शरीर को, क्षेत्र कहा जाता है। और इस क्षेत्र को जो जानता है उसे
क्षेत्रज्ञ कहते हैं।
क्षेत्रज्ञं चापि मां विद्धि सर्वक्षेत्रेषु भारत।
क्षेत्रक्षेत्रज्ञयोर्ज्ञानं यत्तज्ज्ञानं मतं मम॥१३- २॥
सभी शरीरों में मैं क्षेत्रज्ञ हूँ
18.5.11
गीता पढ़ने से क्यों डरते हैं !
तो मैं १३ वें अध्याय पर आया .
पहले दो श्लोक पढ़ कर ही रोमांच हो आया.
इतनी सरल भाषा में, इतना गूढ़ ज्ञान ! :
इसमें ज्ञान की परिभाषा , आ गयी .
श्लोक थे :
त्रयोदशोऽध्याय: क्षेत्रक्षेत्रज्ञविभागयोग
श्रीभगवानुवाचअर्थ :
अर्थ ;
इस क्षेत्र और क्षेत्रज्ञ का ज्ञान ही वास्तव में ज्ञान है,
इसी प्रकार से पूरी गीता में आसान शब्दों में पूरी बात लिखी है .
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment