Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

30.5.11

अखंड भारत अब खंड खंड .

अखंड भारत के और खंड और सरकार की एवं देश की आँखे बंद, मैच, कवितायेँ चालू हैं .

नीचे दिखाया चित्र गूगल के द्वारा दिखाया गया है , इस पर कहीं कोई टिपण्णी नहीं , मैच , व कवितायेँ बदस्तूर चालु हैं.

मेरा बचा हुआ भ्रस्ताचार त्रस्त भारत महान है. और उससे भी महान हैं यहाँ के नेता व ब्लोगिए .

Distortion of Indian Map by 'Google Analytics'

Dear Indians,

Please participate in online signature drive against India Map distortion

Appeal to Patriotic Indians

A patriotic Indian has brought to our notice that Google Analytics has depicted incorrect map of India in its application. As it is evident from the image shown alongside, Google has not shown Jammu & Kashmir, Arunachal Pradesh and Lakshadweep Islands in the domain of India. Jammu & Kashmir, Arunachal Pradesh and Lakshadweep Islands are integral parts of India and by publishing such a map Google has hurt the sentiments of billions of patriotic Indians and has committed serious national crime. It is the duty of all patriotic Indians to protest lawfully against this act of Google, so that it stop this deliberate distortion of India's borders and also it tenders a public apology for hurting the national sentiments of billions of Indians.

Also Google is playing double game with Indians. It shows correct map of India in its Indian website : http://maps.google.co.in But it shows incorrect map of India in its all other websites, for example :http://maps.google.com

Please participate in the Signature Drive against 'Google' to stop the insult of our beloved country 'India' :
-----------------------------------------------
किसको फर्क परता है . पर हम कम से कम इस विषय का प्रचार तो कर सकते हैं.
आपका , अशोक गुप्ता , दिल्ली

3 comments:

जीवन और जगत said...

बहुत आपत्तिजनक कार्य है गूगल का, इसके लिए कार्यवाही की जानी चाहिए। लेकिन केवल मैप पर ही भारतभूमि की रक्षा करने से कुछ नहीं होगा, हकीकत तो यही है कि भारत की जमीन पर पाकिस्‍तान और चीन ने अवैध कब्‍जा कर रखा है और हम केवल मिमिया रहे हैं।

Unknown said...

अपने लोग ही देश को बर्बाद करने में लगे हैं तो दूसरे भी कहाँ मौका छोड़ने वाले हैं।

लेकिन कोशिश करने में क्या हर्ज़ है।
इस विषय पर ध्यानाकर्षित करने के लिए धन्यवाद।

अजित गुप्ता का कोना said...

गूगल के इस कार्य की चारों तरफ से निन्‍दा करनी चाहिए।