Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

13.8.11

छद्म लोकतंत्र



छद्म लोकतंत्र 

फिर होगा तमाशा किल्ले के बुर्ज पर,
बहेगी कुछ धाराएँ आश्वासन की ,
कागजी  विकास के सपने होंगे,
थोथी बातों के पुलिंदे होंगे,

शब्दों को मक्खन में लपेटा जाएगा ,
महंगाई को आंकड़ो से मारा जाएगा,
भ्रष्ट नेता भी सफेद लबादे में होगा,
ज्वलंत प्रश्न को अनुत्तरित रखा जाएगा,

माँ-बेटे को साष्टांग प्रणाम करेंगे,
माँ के लाडले का गुणगान करेंगे,
नौसिखिये की चपलता में खड़े रहेंगे,
मगर- राष्ट्रगान की धुन पर बैठे रहेंगे .

इंसान को इंसान से अलग करेंगे,
आरक्षण या अनुदान की बौछार करेंगे,
अफजल,कसाब की दरिंदगी भूलेंगे,
मौका मिला तो इनके कसीदे पढेंगे,

छद्म लोकतंत्र से परेशान लोग -
रटा-रटाया भाषण सुन चलती पकड़ेंगे ,
तब नन्हे बच्चों से नारे लगवाएंगे,
अगले बरस फिर यही भाषण दोहराएंगे .

1 comment:

S.N SHUKLA said...

yahee sachchaayee hai
रक्षाबंधन एवं स्वाधीनता दिवस पर्वों की हार्दिक शुभकामनाएं तथा बधाई