Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

12.8.11

अन्ना की कीमत


अन्ना की कीमत

अन्ना एक व्यक्ति नहीं है .
अन्ना एक संस्था नहीं है.
अन्ना एक गाँव नहीं है,
अन्ना एक शहर नहीं है 
अन्ना एक राज्य नहीं है,
अन्ना एक देश नहीं है .

फिर,अन्ना क्या बला है?
अन्ना क्या जलजला है?

अन्ना- एक सुविचार है
अन्ना- जीने की आजादी है
अन्ना- एक संस्कृति है  
अन्ना- एक आयना है

अन्ना-समस्या का हल है
अन्ना -एक रोशनी है 
अन्ना-एक मशाल है
अन्ना-गरीब की ताकत है

अन्ना -न्याय की जंग है
अन्ना- भारतीय का सपना है
अन्ना-नई सुबह है 
अन्ना-एक आशा है

अन्ना-सुनहरा भविष्य है
अन्ना-एक सोपान है
अन्ना- लोकतंत्र का अस्त्र है
अन्ना-पीड़ित का शस्त्र है

अन्ना एक व्यक्ति नहीं है.
अन्ना एक संस्था नहीं है.

अन्ना  - भ्रष्ट तंत्र का अंत है
अन्ना  - सच्चा लोकतंत्र है
अन्ना- लोकतंत्र की आन है
अन्ना - देश प्रेम का गान है

अन्ना- सार्वभोमिक है
अन्ना- सिद्धांत है
अन्ना- सत्य है

अन्ना- तुझ में है
अन्ना-मुझ में है
अन्ना-हम सब में है

अन्ना की कीमत ,
भविष्य का हिंदुस्तान है.




2 comments:

SANDEEP PANWAR said...

ये है असली रचना, लिखा जाये तो ऐसा।

S.N SHUKLA said...

सटीक प्रस्तुति, सोचने पर विवश करती रचना