Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

21.8.11

सरकार को डरने की बिलकुल भी जरुरत नहीं , केवल कुछ हज़ार हजारे के साथ ऊपर जायेंगे


"अन्ना का अनशन शहादत में बदल गया तो करोडो अन्ना को कैसे संभालेगी सरकार ?"




मेरे एक ब्लोगी मित्र ने इस शीर्षक से  ब्लॉग लिखा है : 


मेरे विचार से , सरकार ऐसा दिखा भर रही है , कि हमने बहुत कोशिश की , मगर सफलता नहीं  मिली और अचनाक अन्ना चल बसे. 


मेरा विचार है , उनकी शहादत हो गयी तो तुरंत बिल पास कर देगी.  


फिर भी यदि कुछ जन आक्रोश हुआ तो , क्या पुलिस , सेना नहीं है . 


पुलिस , सेना बेचारी का काम तो हुक्म बजा लाना है ,  


जालियां वाला बाग में भी गोलियाँ चलाने वाली देसी पुलिस ही थी 


कुछ सैकड़ों , या हज़ार लोग मरेंगे , और फिर जांच कमीशन , 


१९८४ के दंगों की सुनवाई अभी तक चल रही है .


जनता की याद दश्त बड़ी कमजोर होती है 


कम से कम अन्ना से तो छुटकारा मिलेगा .


यदि गाँधी को शहादत नहीं मिली होती , तो कांग्रेस ही उनकी मिटटी खराब करने पर उतारू थी .


इसीलिए , १५ अगस्त के जश्न में गाँधी जी शामिल नहीं हुए थे . और कांग्रेस जश्न मन रही थी .


असल में अंग्रेज गाँधी के मरने से डरते थे , क्योंकि कुछ भी कहो वे विदेश में थे , और पुलिस , सेना  भारतीय थी  , इसलिए वे कोई रिस्क नहीं लेते थे ,  पर यहाँ तो कोई डर वाली बात ही नहीं है . 

     

No comments: