Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

21.8.11

नेता जी की अपील ''शोर मत मचाओ ''


नेता जी की अपील ''शोर मत मचाओ ''
Supporters of Indian rights activist Anna Hazare shout slogans during a rally in Mumbai, India, Tuesday, Aug. 16, 2011. The prominent activist who had announced an indefinite hunger strike to demand tougher anti-corruption laws was detained early Tuesday morning, police said.(AP Photo/Rafiq Maqbool)
     [yahoo न्यूज़ से साभार ]

 ना डंडे से डरते हैं  ,  न बारिश से डरते हैं,
''अन्ना'' के समर्थक  शोर बहुत  करते हैं,
ये  सुनकर मैंने तो कानों पर रख लिए हाथ हैं
''अन्ना तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं''

                                   शिखा कौशिक http://netajikyakahtehain.blogspot.com

                                 

1 comment:

Shalini kaushik said...

अन्ना की ओर से जवाब -
न चाटों से डरते हैं न लातों से डरते हैं,
न घूसों से मरते हैं,न डंडों से मरते हैं ,
ये देख खो गए मेरे होश हैं
और ये अभी तक खामोश हैं.
क्यों सही है न
सुन्दर प्रस्तुति सटीक प्रस्तुति.बधाई शिखा जी