Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

21.8.11

मैडम का पानी भरता है।

रातों को नींद में
डरता है,
क्यों अन्ना अन्ना
करता है।
जो तेरी नीयत में
खोट नहीं,
तो अन्ना से क्यों
लड़ता है।
छोड़ दे कुर्सी
आ मैदान में,
क्यों मैडम का
पानी भरता है।

1 comment:

chankya said...

"कुर्सी तो रानी लागे बड़ी सुहानी लगे , कोई भी मर्द नहीं जनता जनानी लगे शेम शेम""

पर अब जनता जनानी अब शेर है ......गीदड़ तो अब मांद में दुबके बैठे है