दस जनपथ
जनपथ
यानि आम आदमी का पथ
आम आदमी से दूर
आम आदमी का पथ
जन के सम्बन्ध का पथ
जन के सम्बन्ध का पथ
या जन से अपादान लेकर दूर पथ
तत्पुरुष को छलता
तत्पुरुष का पथ
तत्पुरुष जो दूर कहीं झोपडी में
अपने ही कारक चिह्नों को ढूंढता
उनमे ही फंसा ने , के , द्वारा , के लिए , में , से , का आदि के द्वंद्व में
चिह्नों को पहचानता किन्तु उनसे दूर
वह तत्पुरुष
द्वारा द्विजेन्द्र वल्लभ शर्मा
No comments:
Post a Comment