Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

12.7.08

सूचना के अधिकार पर ब्लॉग

प्यारे भडासी भाइयो,
कुछ सहयोगियों के साथ मिलकर सूचना के अधिकार पर एक ब्लॉग बनाया है। इसे सूचना के अधिकार की पाक्षिक पत्रिका अपना पन्ना के सदस्य संचालित करते हैं। मैं इस पत्रिका से जुडा हुआ हूँ। आशा है भडासी मित्र अपने सुझावों और कमेन्ट से हमारा उत्साह वर्धन करेंगे।
ब्लॉग का पता है
www.rtihindi.blogspot.com

3 comments:

डॉ.रूपेश श्रीवास्तव(Dr.Rupesh Shrivastava) said...

भाई,जगाओ लोगों को लेकिन मात्र ये अधिकार पर्याप्त नहीं है क्योंकि कुछ समय पहले तक मैं भी इस नशे में था कि ये जनता के हाथ में बहुत बड़ा लोकतांत्रिक हथियार आ गया है लेकिन मेरे भाई!न्यायपालिका के भ्रष्टाचार का क्या करेंगे जो कि हर बात का निर्णय करती है????? ये मात्र एक झुनझुना है जनता के लिए.. बजाओ और मन बहलाओ.... अगर ज्यादा उत्साह हो तो जुडीशियरी से सूचना प्राप्ति के अधिकार के अंतर्गत जस्टिस आनंद सिंह के मामले की जानकारियां निकलवाइये.....
जय जय भड़ास

Anonymous said...

भाई,
आपने सुचना के अधिकार पर ब्लॉग बना तो लिया मगर इस विषय पर डॉक्टर रुपेश से बेहतर कोई नहीं बता सकता जिनको आर टी आई- आर टी आई खेलने में सबसे आनद आता है. लीजिये जुडीशियरी पर जवाब दीजिये तब इसका मतलब होगा नहीं तो झुनझुना बजाते रहिये.
जय जय भड़ास

Anonymous said...

eq[; lwpuk vk;qDr e0iz0 jkT; lwpuk vk;ksx us vf/kfu;e dks etkd cuk;kA lkjs nLrkosth lcwr gksus ds ckotwn Hkh nks"kh vf/kdkfj;ksa dks cD'kuk vkSj vkosnd dks gh vkosnu Li"V djus dk vkns'k nsuk mudh ukSdj'kkgh ekuflddrk dks mtkxj djrk gSaA