मोलतोल डॉट इन www.moltol.in शेयर बाजार और कारोबार जगत पर दुनिया की पहली हिंदी वेबसाइट आज 7 मई 2008 को लांच हुई। देश में अब तक पूंजी बाजार और निवेश पर अंग्रेजी में अनेक वेबसाइट मौजूद हैं लेकिन देश के एक बड़े हिंदी भाषी निवेशक वर्ग को बरसों से हिंदी की वेबसाइट का इंतजार था जो अब खत्म हो गया है।
मोलतोल के कार्यकारी शुभम शर्मा का कहना है कि इस वेबसाइट पर शेयर बाजार के हर पहलू की ऐसी जानकारी है जिसे आम निवेशक जानना चाहता है। सूचनाओं और उनसे समृद्ध होने का खजाना है यहां। मोलतोल डॉट इन आम आदमी को ऐसी सूचनाएं देने का प्रयास है जिससे वह वित्तीय रुप से मजबूत बनने के साथ देश को भी आर्थिक महासत्ता बनाने में अपना योगदान दे सकता है।
(भड़ास के लिए प्रेस विज्ञप्ति)
11.6.08
शेयर बाजार पर हिंदी पोर्टल मोलतोल डॉट इन
Posted by
यशवंत सिंह yashwant singh
Labels: प्रेस विज्ञप्ति, भड़ास, मोलतोल, लांच, वेबसाइट, शेयर बाजार
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

1 comment:
motilaal jee ko haardik badhai, or vishwaas ki inka portal safaltapurvak aage badhega.
Post a Comment