ऐसा पहली बार नही हुआ , जब देश में आतंकी वारदातों को आसानी से अंजाम दे दिया गया । अंदाजा लगाया जा रहा था,इस बार निशाना दिल्ली होगी आईबी ने आगाह किया था। फिर चुक कहाँ हुई । सुरक्षा के इतने कड़े इंतजामात के वाबजूद पहले बंगलौर फिर अहमदाबाद तो कभी सूरत निशाना बनते रहे । हर बार गृह राज्य मंत्री मीडिया को ३० सेकेंड की बयान देने सामने आए कहा- सरकार आतंकियों से निपटने के सारे प्रयास करेगी ,गुनाहगारों को बख्शा नही जाएगा । मृतकों के परिवार को सरकार ५-५ लाख का मुआबजा देगी । इस दुःख की घड़ी में हमारी सरकार उनके साथ है ।
और ना जाने क्या -क्या!!!!!!!
लेकिन फिर जनाब कान में तेल डाल कर सो जाते हैं । आतंकियों से निपटने के लिए क्या करते हैं शायद उन्हें और उनकी सरकार को पता भी नही होता। लेकिन बयान वही रटा रटाया होता है।
खैर अगर ऐसा ही होता रहा तो आतंक का निशाना बनने के लिए तैयार रहिये । सरकार ५ लाख मुआबजा देगी । सुरक्षा नही देगी ।
14.9.08
हाय रे सरकार
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment