Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

16.9.08

एक नया ब्लॉग, इप्टा उरई

सभी को नमस्कार सहित ये जानकारी कि ब्लॉग परिवार में एक सदस्य को और बढ़ा दिया है. इधर कई दिनों से ब्लॉग पर आना नहीं हो सका, लग रहा था कि कुछ खाली-खाली सा है. इस बीच अपने शहर की रंगमंच की, विचार क्रांति की संस्था इप्टा (भारतीय जन नाट्य संघ, Indian People's Theatre Assocoation) के महासचिव राज पप्पन जी से मिलना हुआ (वैसे वे हमारे पारिवारिक सदस्य ही हैं) उनको ब्लॉग की खूबियाँ बता कर इस तरफ़ प्रेरित किया. परिणाम आज ही नज़र आया। अभी-अभी उनको ब्लॉग पर उतार कर आपसे मिलने आया.
राज पप्पन जी ने ये ब्लॉग अभी इप्टा उरई के नाम से बनाया है, जिसमें वे शहर में होने वाली इप्टा की गतिविधियों को लाया करेंगे. यदि बाद में जरूरी हुआ तो वे अपने ब्लॉग के साथ भी आयेंगे. फिलहाल आज तो उन्हों ने कुछ पोस्ट नहीं किया है पर हमने शहर में इप्टा की गतिविधियों को बहुत पास से देखा है, आपको जल्दी-जल्दी कुछ अच्छा देखने को मिलता रहेगा. आप लोग इस ब्लॉग पर
http://iptaorai.blogspot.com के रास्ते से प्रवेश कर सकते हैं.

No comments: