Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

15.4.09

महावीर ....

वज्जिसंघ में आठ गणराज्य थे , वज्जी संघ की राजधानी वैशाली थी ।
वज्जिसंघ के आठ गणराज्यों में से एक कुंडग्राम था , यही महावीर स्वामी का जन्म हुआ ।
भगवान् महावीर के बचपन का नाम वर्धमान था ।
उनके पिता का नाम सिद्धार्थ था जो कुंडग्राम के राजा थे ।
इनकी माता का नाम त्रिशाला था जो लिच्छवी के प्रमुख चेतक की बहन थी ।
वर्धमान का विवाह यशोदा नामक राजकुमारी से हुआ ।
पिता सिद्धार्थ की मृत्यु के बाद इनके बड़े भाई नन्दिवर्धन राजा बने ।
इसी समय उन्होंने बड़े भाई से अनुमति लेकर घर छोड़ दिया ।
कल्पसूत्र कहता है की ज्ञान प्राप्ति हेतु उन्होंने कठिन तपस्या की ।

No comments: