सामयिक विषयों पर चेतना जाग्रत करने के उद्देश्य से कार्यरत समसामयिक अध्ययन केंद्र द्वारा दिनांक 15 मई 2009, शुक्रवार को एक वैचारिक संगोष्ठी आयोजित की जा रही है। चुनाव में लोकतंत्र के चौथे खंभे एवं महत्वपूर्ण स्तंभ मीडिया की भूमिका पर केंद्रित इस संगोष्ठी में देश के कई दिग्गज पत्रकार भाग लेंगे। समसामयिक अध्ययन केंद्र के मंत्री उमेश पारेख एवं निदेशक बसंत सिंह जौहरी ने बताया कि चुनाव में मीडिया की बदलती भूमिका विषय पर आयोजित संगोष्ठी को इंडियन एक्सप्रेस अखबार के पूर्व संपादक एवं वरिष्ठ पत्रकार जार्ज वर्गीस, जनसत्ता के पूर्व संपादक प्रभाष जोशी, माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलपति अच्युतानंद मश्र एवं बिहार-झारखंड के प्रमुख अखबार प्रभात खबर के संपादक हरिवंश संबोधित करेंगे। यह संगोष्ठी 15 मई 2009, शुक्रवार को प्रातः साढ़े दस बजे हिंदी साहित्य समिति सभागृह में होगी। श्री पारेख एवं श्री जौहरी ने सभी प्रबुद्धजनों से इस संगोष्ठी में भाग लेने का आग्रह किया है।
14.5.09
चुनाव में मीडिया की भूमिका पर संगोष्ठी
Posted by यशवंत सिंह yashwant singh
Labels: इंदौर, चुनाव और मीडिया, प्रेस विज्ञप्ति, संगोष्ठी
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment