Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

30.5.11

दुधिया घास के करिश्मे miracles of euphorbia hirta

दुधिया घास के करिश्मे miracles of euphorbia hirta



अभी कुछ दिन पहले , मैं एक ८० वर्षिया महिला से मिला जो मेरी कालोनी में ही रहती हैं . वो पहले बहुत बीमार थीं. मैंने पूछा तो बोली , मैं बिलकुल ठीक हूं. मैंने कहा कैसे, तो उन्होंने , कहा दुधिया घास से. मैंने पूछा कि वो कैसी होती है , कहाँ मिलती है , तो हम जिस पार्क में खरे थे, वहीँ उन्होंने खर पतवार की तरह उगी हुई घास दिखा दी.

अब मैंने पूछा कैसे लेनी है, तो उन्होंने कहा उनकी कमर में दिक्कत थी , सीधे खरी नहीं हो पाती थीं. उन्होंने केवल इसे पीस कर दो बार लगाया.

मैंने उनसे इसके बारे में और जानकारी चाही तो उन्होंने इसका वैज्ञानिक नाम पता कर के दे दिया. फिर तो मैं और कम्प्यूटर जिंदाबाद .

इसके बारे में और क्या कहूँ, सिर्फ इसका कम्प्यूटर नाम लिख देता हूं शेष आप करें. और क्या क्या फायदे हैं.

इसका नाम : हिंदी : दूधिया घास , वैज्ञानिक नाम : euphorbia hirta

एक साईट यह ढूंड पाया हूं, पर इन्टरनेट पर तो हजारों साईट हैं.


यदि किसी का कोई प्रश्न हो तो निसंकोच फोन पर भी पूंछ सकते हैं . क्योंकि श्री गीता जी के अध्याय १२ श्लोक ४ के अनुसार कुछ भला करने का निमित्त बन जाएँ , ऐसा मौका छोरना नहीं चैहिये .

ते प्राप्नुवन्ति मामेव सर्वभूतहिते रताः॥१२- ४॥
सभी प्राणीयों के हितकर, वे भी मुझे ही प्राप्त करते हैं।

पर यह ध्यान रखना परेगा कि ये दवाएं तो निमित्त मात्र हैं, ठीक करने वाला तो इश्वर ही है.

धन्यवाद , अशोक गुप्ता , दिल्ली , फोन : 98 10 89 07 43
ashok.gupta4@gmail.com

just a few days back , i have come across an old lady of about 80 years in my locality. she told her miraculous experiences with this commonly available herb. she told me how to recognise this , and i found that this is growing all over the parks in my place.
you can go through this link and if you need to know anything , you are most welcome.

ठीक करने वाले का चित्र :
क्या यह डाक्टर लगता है !



2 comments:

Patali-The-Village said...

जड़ी बूटियों की किताब में इस घास को मूसाकन्नी लिखा है|

SANDEEP PANWAR said...

कुछ जानी पहचानी सी लगती है,