Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

19.8.11

शिव महापुराण -६


शिव महापुराण -६
[शिव mahapuran के भाग-१,२,३,४,५bhagon का आनंद उठाने हेतु ''भक्ति-अर्णव ''पर पधारें . ]




Shiva Wallpaper

कथा पूर्ण होने पर संत चरणों में गिरी ;
मुक्ति का उपाय उनसे पूछने वो  लगी ,
संत बोले ''शिव पुराण'' श्रवण ही उपाय है ;
पुण्य उदित होते हैं और पाप ये घटाए है .

Shiva Wallpaper

इसकी कथा के श्रवण से तुम पूर्ण मुक्ति पाओगी ;
राग-क्लेश मुक्त हो शांत-चित्त  हो जाओगी ,
साक्षात्-शिव ह्रदय में हैं अनुभव तुम्हे होगा यही ;
शिव मयी है ये जगत,शिव-शिव हैं हर कहीं .


Shiva Wallpaper

शिव पुराण स्वयं में शिव की दिव्य शक्ति है ;
गणेश-कार्तिकेय की मिलती इससे भक्ति है ,
चंचुला बोली प्रभु-इसकी कथा सुनाइए
मैं बड़ी हूँ पापिनी पाप से बचाइए .



Shiva Wallpaper

संत के निर्देश पर स्नान करके शुद्ध हुई ;
जटावल्कल   धारण कर कथा सुनी अमृतमयी ,
शिव की भक्ति में वो ऐसे लीन थी होती गयी
कथा श्रवण करते करते देह मुक्त वो भई .
Shiva Wallpaper

देह मुक्ति के अनन्तर शिव पुरी को वो गयी ,
गौरी शंकर के हुए दर्शन उसे महिमामयी ,
भक्त वत्सल शिव की लीला  होती सभी महान हैं ;
गौरी शंकर के ह्रदय में भक्त का स्थान है .


Shiva Wallpaper

माता गौरी ने उसे वरदान ये था दे दिया
'तुम रहो समीप मेरे 'मीठे वचनों में कहा ,
चंचुला को एक दिन पति-गति का पता चला ,
यातनाएं भोगता   पिशाच  yoni   में पडा  . 

Shiva Wallpaper

चंचुला ने माता से प्रार्थना फिर ये करी
मुक्ति दो मेरे पति को 'मात हे ममतामयी '
तुम्बरू  गन्धर्व को आदेश माता ने दिया
शिव पुराण की कथा विन्दुग को तुम दो सुना !



Shiva Wallpaper

तुम्बरू विन्ध्याचल पर सुनाने लगे अमृत कथा
विन्दुग के संग-संग श्रोता समूह भी आ जुटा,
कथा  श्रवण मात्र से विन्दुग का पाप कट गया ;
शिव ने उसे गणसमूह में गण का पद भी दे दिया .

Shiva Wallpaper

                 शिखा कौशिक

5 comments:

Anupama Tripathi said...

padhkar hi man prasanna ho gaya....
om namah shivaay..
abhar...

Anupama Tripathi said...

कल-शनिवार 20 अगस्त 2011 को आपकी किसी पोस्ट की चर्चा नयी-पुरानी हलचल पर है |कृपया अवश्य पधारें.आभार.

Shikha Kaushik said...

dhanyvad anupma ji .

BLOG PAHELI NO.1

Shalini kaushik said...

bahut sundar aadhyatmik prastuti.badhai shikha ji.

Rakesh Kumar said...

नई पुरानी हलचल से आपकी इस पोस्ट पर आगमन हुआ.
आपकी सुन्दर प्रस्तुति पढकर मन प्रसन्न हो गया.

बहुत बहुत आभार आपका.

मेरे ब्लॉग पर भी आईयेगा.