Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

14.6.20

अलीगढ में सपा नेताओं की शर्मनाक करतूत, AMU के मेडिकल में 100 PPE किट दानकर बताईं 500, हो रही थू-थू




अलीगढ | कोरोना लॉकडाउन में एक और जहाँ पूरे प्रदेश में समाजवादी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता निष्ठा और ईमानदारी के साथ लोगों की मदद कर रहे हैं तो वहीँ कुछ सपाई अखबारबाजी के लिए झूठ बोल रहे हैं और दान देने में भी घपलेबाजी कर रहे हैं | ऐसा ही एक मामला अलीगढ से प्रकाश में आया है | सपा के नेताओं ने मेडिकल को पीपीई किट दान तो दिए लेकिन इस दान में भी खेल कर दिया | सपा के नेताओं ने अमुवि के जेएन मेडिकल कालेज को 100 पीपीई किट दान देकर सोशल मीडिया और अखबारों में 500 किट का दान बता दिया | मेडिकल कालेज के जिम्मेदार सपाइयों के इस झूठ से हैरान हैं |

दरअसल, गत 05 जून को अलीगढ में विधानसभा चुनाव लड़ने का ख्वाब लेकर सक्रिय हुए समाजवादी पार्टी के नए नवेले युवा नेता मौ उस्मान खान के सौजन्य से मेडिकल कालेज में पीपीई किट दान देने का कार्यक्रम तय किया | सपा के प्रांतीय नेता मुजाहिद किदवई का नेतृत्व इस कार्यक्रम में दिखाया गया है| आरडीए के पदाधिकारी सपाइयों के इस झूठ से हैरान हैं और बाकी 400 किट आने का इन्तजार कर रहे हैं | सपाइयों ने फेसबुक पर 500 किट देने का खूब प्रचार भी किया लेकिन अब पोल खुलने पर बगलें झाँक रहे हैं |

आरडीए के अध्यक्ष डॉ हमजा मालिक ने बताया कि सपा नेताओं ने 100 पीपीई किट और 100 मास्क दान दिए थे लेकिन अखबार में 500 छपवा दिया | उन्होंने कहा कि बाद में सपा नेताओं ने हर सप्ताह 100 किट देने का कहा लेकिन अभी तक नहीं दिए |

एनएसयूआई के राष्ट्रीय महासचिव अनुशेष शर्मा ने सपाइयों के इस कृत्य पर कहा कि कोरोना महामारी के इस नाजुक समय में दान में भी झूठ बोलना दुखद है | सपाइयों को डॉक्टर्स और समाज से माफ़ी मांगनी चाहिए | चौ. चरण सिंह यूथ ब्रिगेड के संगठन मंत्री राजा भैया ने समाजवादी पार्टी के नेता उस्मान खान और मुजाहिद किदवई के दान देने में झूठ बोलने को शर्मनाक करार दिया है | राजा ने कहा है कि सपाइयों को समाज से माफ़ी मांगनी चाहिए और सपा हाईकमान को ऐसे नेताओं पर कार्यवाही करनी चाहिए |

भाजपा नेता डॉ निशित शर्मा ने कहा है कि सपाइयों पर आरडीए को मुकदद्मा दर्ज कराना चाहिए | उन्होंने कहा कि सपाइयों के झूठ ने अखिलेश यादव के दावों की पोल खोल दी है | सपा के नेताओं को भाजपा कार्यकर्ताओं से समाजसेवा की सीख लेनी चाहिए |




No comments: