Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

23.10.20

आर्थिक तंगी से जूझ रहा है एबीपी न्यूज़ बरेली का पत्रकार, बच्चो की फीस पर संकट

कोरोना जैसी महामारी से कोई भी अछूता नहीं है बरेली में तैनात एबीपी न्यूज़ के पत्रकार अनूप मिश्रा इन दिनों आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रहे है आलम यह है कि वह अपने बच्चो की स्कूल फीस जमा करने में असमर्थ है अनूप पहले समाचार प्लस और एवीपी न्यूज़ में काम करते थे समाचार प्लस बंद हो गया और एवीपी न्यूज़ रीजनल आने के बाद संसथान ने पैसे कम कर दिए जिससे पत्रकार के सामने दो वक्त की रोटी का संकट खड़ा हो गया है


अनूप अपने साथियो से इलेक्ट्रानिक मीडिया बरेली के व्हाट्सप्प ग्रुप में किसी संसथान में पीआरओ की नौकरी दिलाने के लिए मदद की अपील कर रहे है अनूप लिखते है कि मेरी कही जॉब लगवा दो बच्चे पालना मुश्किल हो रहा है बच्चो के नाम काटने कि स्थिति है रिश्तेदार और पडोसी सब बड़ा आदमी समझते है लेकिन मेरी हालत ख़राब है

बताया जाता है कि अनूप मिश्रा एक न्यूज़ बेब पोर्टल शुरू करने जा रहे थे जिसमे आठ दस पार्टनर भी बताये जाते है उसके लिए पैसा भी इकठा हुआ है अनूप को पोस्ट पर व्यवसाई और पत्रकार लिटिल गुप्ता लिखते है कि आप अपना प्रोडक्शन हॉउस शुरू करने जा रहे थे अनूप लिखते है कि वो सिर्फ लिखने का शौक है उससे पैसे नहीं आ पाएंगे जिस व्हाट्सप्प ग्रुप में लोग लिख रहे थे उसमे बताया जाता है कि एसीएमओ रंजन गौतम भी है जो कोरोना के डीएसओ भी रहे है जानकारों की माने तो ऐसी पोस्ट लिखने के बाद अनूप के कुछ साथी मदद के नाम पर चन्दा इकठ्ठा कर लेते है

अनूप मिश्रा का विवादों से पुराना नाता रहा है अभी कुछ दिन पहले अनूप ने एक प्लाट खरीदा था जिस पर बरेली विकास प्राधिकरण अपना दावा जाता रहा था पत्रकारिता की हनक में औनेपौने दामों में जमीन खरीद कर उस पर निर्माण शुरू करा दिए जिसे बाद में बीडीए ने गिरा दिया बताया जाता है कि गत कई वर्ष पूर्व अनूप किला थाना क्षेत्र में सटोरिये के यहाँ गए थे जहाँ उनकी सटोरियों ने जमकर पिटाई कर दी उसके बाद ममले में एफआईआर तक हुई उसके पीछे सट्टे के पैसो के लेनदेन की बात सामने आई


Vivek Singh
vivekjaatbly@gmail.com

No comments: