Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

26.10.20

नेशनल वॉइस के कर्मियों को चार माह से नहीं मिली सेलरी

नेशनल वॉइस चैनल मार्च महीने से नॉएडा सेक्टर 65 के B -128 में है.. सर आपको बातना चाहेंगे की इस चैनल के हालत अभी पैसो के मामलो में इतना बुरा हो गया है.. कि यहाँ के किसी भी कर्मचारी को पिछले 4 महीने से पैसा नहीं मिला है। . हालात यहाँ इतना बुरा है की कुछ दिने पहले एक कर्मचारी ने आत्महत्या  करने का प्रयास किया था। . जो भड़ास नामक एक पोर्टल पर इसकी खबर भी छपी थी। . लोगो के अंदर काफी गुस्सा है पर पैसे  फसे होने के कारण कोई कुछ नहीं बोल पा रहा और साथ में यहाँ सभी परेशान है.


रोज यहाँ के तीन मालिकों द्वारा कल -कल की तारीख दे दी जाती है . सर कुछ नहीं समझ में आ रहा है की क्या किया जाए। मै काफी परेशान हो कर लिख रहा हु.. सर यहां के कर्मचारियों के बारे में सोचा जाए कही ऐसा ना हो की कल को यहाँ लड़ाइ झगड़ा या कोई पत्रकार अपने साथ कुछ गलत कर ले सर आप से निवेदन है। की मेरी बातो को गंभीरता से ली जाए। . अगर कोई यहाँ पैसा भी  मांगने की गलती  करता है  तो उसे धमका दिया जाता है... यहां पहले चार मालिक थे  जिसमें तीन मालिकों ने आपसी षड्यंत्र कर एक मालिक को अलग कर दिया अब यहां पर तीन डायरेक्टर हैं वकास वारसी लखनऊ, दीपक शर्मा बरेली ,राहुल एंड लॉ नोएडा मालिक हैं   

यहां के एक बरेली वाले मालिक को तो इतनी गन्दी आदत है की वो हर फीमेल स्टाफ को गलत नजर से देखता है उन को पर्सनल मेसिज करता है और भी बहुत कुछ है जो हम यहाँ लिख नहीं सकते जब से इन मे से एक मालिक प्रवीण पाठक ने चैनल को छोड़ा है तब से यहाँ के हालत बद से बदतर हो गए है ना  तो स्टाफ को सैलरी मिल रही है ना बकायादारो को उन का पैसा पिछले एक माह से बिजली  भी नहीं है रोज सुबह जनेटर चालू होता है और  शाम को बंद अब या रोज नया दिन वही पुरानी आस के साथ शुरू होता है के आज पैसा मिलेगा अतः आप से निवेदन है के आप हमारी इस आवाज को आगे तक ले जाने का कास्ट करे एक पीड़ित कर्मचारीसाथ ही मैं यह भी उम्मीद करता हूं कि आप हमारी लड़ाई में हमारा साथ भी देंगे हम बेहद ज्यादा परेशान हैं मानसिक तौर से पीड़ित हो चुके हैं आर्थिक रूप से बेहद कमजोर है

मैं सीएम योगी आदित्यनाथ से भी उम्मीद करता हूं कि अगर यह मामला उनके संज्ञान में आता है तो इन सभी तीनो डायरेक्टरों पर कड़ी कार्यवाही की जाए एक डायरेक्टर लखनऊ में बैठे हैं जिनका नाम वकास वारसी है वह भी चैनल के मालिक है 2 डायरेक्टर नोएडा में है इसमें से एक डायरेक्ट अभी चैनल में आते हैं और दूसरे डायरेक्टर बीमारी का बहाना लगाकर घर ही है ऐसे में आखिर हम अपनी आवाज हम अपनी परेशानियां किसे बताएं हम यहां पर काम कर रहे हैं लेकिन सैलरी नहीं मिलती मिलता है तो आश्वासन

ankit sharma

newsupup009@gmail.com

 

No comments: