Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

5.7.08

पैसे के लिए नहीं रुकेगा करूणाकर का इलाज, डा. रूपेश मुंबई लौटे

करूणाकर के इलाज के लिए आए डा. रूपेश मंगला एक्सप्रेस से मुंबई के लिए वापस लौटते।
सिलिगुड़ी से रेडियो मिष्टि 94.3 एफएम के वाइस प्रेसीडेंट दिलीप डुग्गर ने कहा है की करूणाकर का इलाज पैसे के लिए किसी कीमत पर नही रुकेगा. डुग्गर जी ने 1000 रुपये की आर्थिक सहायता करने के साथ ये बताया है कि जब तक करूणाकर स्वस्थ नहीं हो जाता, हम सब मिलकर ये प्रयास जारी रखेंगे. डुग्गर जी के साथ साथ और भी कई ऐसे लोग हैं जो भारत के विभन्न शहरों में रह रहे हैं, वो भी लगातार करूणाकर से फ़ोन में सम्पर्क में हैं। सभी के इस प्रयास ने करूणाकर को जीने की सकारात्मक सोच दे दी है. वो अब किताबें पढता है, टीवी देखता है. लोगों से बातें करता है. कहानियाँ सुनाता है.

डॉक्टर रुपेश आज सुबह मंगला एक्सप्रेस से मुंबई रवाना हो गए हैं. उन्होंने जाते समय स्टेशन से ही करूणाकर से बातें करके सारे परहेज़ और दवाइयाँ कैसी लेनी है, ये समझाते रहे. कल मुंबई जाकर डॉक्टर साहब करूणाकर के लिए दवाइयाँ तैयार करेंगे. लोगों के सहयोग से अब कुछ भी मुश्किल नहीं लगता. ऐसा लगने लगा है भगवान भी एक बार लोगों की सकारात्मकता और दुवाओं पर अपनी मुहर ज़रूर लगायेगा.

-अमित द्विवेदी

3 comments:

Unknown said...

अमित द्विवेदी जी ने जो लिखा और जो परोपकार के लिए किया, वह काबिलेतारीफ है । अमित जी और पूरे भड़ास परिवार को एक बताना चाह रहा हूं कि करुनाकरन और जिंदगी के बीच पैसों की कमी नहीं आने दी जाएगी । इसके लिए क्यों न पूरा वेतन देना पड़े । अगर इससे भी बात न बनीं तो मुहिम चलाकर जिंदगी के लिए पैसे इकट्ठे किए जाएंगे । एक बात और सभी लोग अपने अराध्य देव से प्राथॆना करें कि हम सबका करुनाकर जल्द ठीक हो जाए ।
महाबीर सेठ.जालंधर

Anonymous said...

अमित द्विवेदी जी ने जो लिखा और जो परोपकार के लिए किया, वह काबिलेतारीफ है । अमित जी और पूरे भड़ास परिवार को एक बताना चाह रहा हूं कि करुनाकरन और जिंदगी के बीच पैसों की कमी नहीं आने दी जाएगी । इसके लिए क्यों न पूरा वेतन देना पड़े । अगर इससे भी बात न बनीं तो मुहिम चलाकर जिंदगी के लिए पैसे इकट्ठे किए जाएंगे । एक बात और सभी लोग अपने अराध्य देव से प्राथॆना करें कि हम सबका करुनाकर जल्द ठीक हो जाए ।
महाबीर सेठ.जालंधर

Unknown said...

अमित द्विवेदी जी ने जो लिखा और जो परोपकार के लिए किया, वह काबिलेतारीफ है । अमित जी और पूरे भड़ास परिवार को एक बताना चाह रहा हूं कि करुनाकरन और जिंदगी के बीच पैसों की कमी नहीं आने दी जाएगी । इसके लिए क्यों न पूरा वेतन देना पड़े । अगर इससे भी बात न बनीं तो मुहिम चलाकर जिंदगी के लिए पैसे इकट्ठे किए जाएंगे । एक बात और सभी लोग अपने अराध्य देव से प्राथॆना करें कि हम सबका करुनाकर जल्द ठीक हो जाए ।