Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

12.4.09

रुद्रपुर में पत्रकारों की महा पंचायत में एस एस पी ने माफ़ी मांगी पी ऐ सी के सेना नायक ने भी माफ़ी मांगी

रुद्रपुर - पत्रकारों की महा पंचायत में एस एस पी जी एन गोस्वामी ने पी ए सी की और से माफ़ी मांगी-पी ए सी के सेना नयनक ने भी माफ़ी मांगी. एक टी वी चैनल के रिपोर्टर पर २ अप्रैल को रुद्रपुर मैं पी ए सी के जवानों द्वारा हमला किया गया था. वौइस् ऑफ़ इंडिया टी वी चैनल के पत्रकार शंकर गुप्ता किसी काम से पी ए सी कैंप मैं गया थे की वहां पर तैनात पी ए सी के जवानों ने शंकर गुप्ता पर हमला कर दिया बाद में शांति पूर्वक आन्दोलन कर रहे पतरकारों को भी दोडा दोडा के पीटा गया- यह घटना २ अप्रैल की है. नैनीताल से पहुंचे मंडल आयुक्त श्री एस राजू ने इस की जाँच के बाद तो अधिकारिओं के तब्दले की संस्तुति कर दी थी और मजिस्ट्रेट जाँच के आर्डर कर दिए थे. पर कोई कारवाही न होने पर आज १२ अप्रैल को रुद्रपुर में पतरकारों की महापंचायत हुई. जिसमे उत्तराखंड के अनेक पतरकार पहुंचे-दो सत्रों और शाम तक चले मंथन के बाद जब एस एस पी उधम सिंह नगर श्री जी एन गोस्वामी ने माफ़ी मांगी और कहा की यह सब गलत हुआ और आगे से ऐसे घटना की पुनर वृति नहीं होगी. उसके बाद पी ए सी के सेना नायक ने भी माफ़ी मांगी- पतरकारों पैर दर्ज किये गए झूठे मुकदमे वापिस करने और जवानों पर कारवाही के बाद महापंचायत का समापन हुआ. इस महापंचायत में पहली बार भरी भीड़ पत्रकारों की थी. भड़ास ४ मीडिया की भी जम कर सराहना की गई की उसने इस मुदे को पूरी दुनिया में पहुँचाया. प्रेम अरोडा ने कहा के यशवंत भाई ने हम पत्रकारों को एक प्लात्फोर्म दिया है और आज उसी की वजह से आज हमारी जीत हुई है. भारत शाह ने भी भड़ास फॉर मीडिया की पूरी टीम को थैंक्स किया. इस महापंचायत मैं गणेश रावत जैसे पतरकार भी पहुंचे. सुरेन्द्र तनेजा. केवल कृष्ण बत्रा, तिलक राज सुखीजा, रविन्द्र गुप्ता, देवेन्द्र शर्मा, दिनेश सर्कार, राजीव चौहान, तेजेंद्र बेदी प्रमोद कुमार रोशन, विक्टर सेठी, नियाज़ अहमद, आदि सहित भारी संख्या में पत्रकार इस महा पंचायत में पहुंचे। इसे मीडिया की जीत बतया गया.
प्रेम अरोडा
काशीपुर महा पंचायत से लौट कर
09012043100

No comments: