Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

17.3.10

माला(वती) की महिमा

(उपदेश सक्सेना)
वैसे तो इस कथा की शुरुआत 'एकदा भारतवर्षे उत्तरप्रदेश राज्यं मायावती नामस्य मुख्यमंत्रिः आसीन........से होना चाहिए, मगर मेरा संस्कृत ज्ञान उतना ही है जितना 'परमाणु जिम्मेदारी बिल' पर संसद के माननीयों का, इसलिए फिलहाल हिंदी में ही पढ़िए. सनातन काल से माला पहनाने का चलन रहा है. देवताओं को पूजा में माला पहनाई जाती है. माला का एक रूप वरमाला का भी होता है. विवाह में वर-वधू परिणय बंधन में बंधते वक़्त परस्पर एक-दूसरे को पुष्पमाल पहनाते हैं.माला का एक रूप विरोध में भी होता है, किसी के प्रति नाराज़गी या आक्रोश दर्शाने के लिए यदा-कदा जूतों की माला पहनाई जाती रही है. अतिथि के स्वागत में भी माला पहनाने का रिवाज़ हिंदुस्तान में है. सादगी के लिए गांधीजी ने सूत की माला का रिवाज़ शुरू किया था, अब भी कांग्रेस के लोग कभी कभार सूत की माला धारण करते हैं. अब वक़्त बदला है सो माला का रूप-स्वरुप भी बदल गया है. माला का पर्यायवाची शब्द हार भी है, नेता और हार का चोली-दामन का साथ होता है. नेता हार(माला) तो पहनना पसंद करते हैं मगर किसी अन्य से हार (पराजय) उन्हें कतई पसंद नहीं होती. अब नोटों की माला का रिवाज़ शुरू हो गया है. यह तो स्पष्ट नहीं है कि इसकी शुरुआत किस निश्चित अवसर पर हुई, मगर जहाँ तक याद पड़ता है, शुरू में इसे दूल्हों को शादी में पहनाया जाता था, अब नेताओं को नोटों की माला ललचाती है.
शुरुआत में उत्तरप्रदेश का जिक्र किया गया है, वहां की मुख्यमंत्री मालावती....माफ़ कीजिए मायावती हैं. अब नाम में ही माया है तो माया से उनका मोह तो होगा ही. वैसे बचपन में एक कथा पढ़ी थी कि नाम में कुछ नहीं होता, गुलाबचंद को कई बार कठोर व्यवहार करते देखा गया है तो घरों में काम करने वाली कई कई आयाओं के नाम राजरानी भी होते हैं, शांति नाम की कई महिलायें बहुत झगडालू हो सकती हैं तो कई राम नामधारियों को रावण के लक्षणों से ओतप्रोत पाया गया है. बात चल रही थी मायावती की, वे आम जनता तो हैं नहीं कि नाम को सार्थक करना न जानें. उनके पास पूरे सूबे की सत्ता है, उसका दोहन करना भी उन्हें भली प्रकार आता है. वे उस दलित वर्ग की रहनुमा बनना चाहती हैं जिसका आदि-अनादि काल से शोषण होता आया है. वे इस तबके को समाज की मूलधारा में लाना चाहती हैं. इसकी शुरुआत उन्होंने खुद से की है, यही बात विरोधियों को खटक रही है, विरोधी यह बात भूल जाते हैं कि विकास की शुरुआत स्वयं से करने को ही आधुनिक राजनीति कहते हैं. मालाओं के जरिये मायावती कितना बड़ा काम कर रही हैं यह कोई नहीं देख रहा, माला पहनकर वे गांधी को अपने गले में धारण करती हैं. यह रिज़र्व बैंक की गलती है कि वह हजार से बड़े नोट नहीं छाप रहा, वर्ना माला काफी छोटी हो जाती और विरोधियों को आसानी से दिखाई भी नहीं देती. अभी पहनी गई दोनों मालाएं हजार और पांच सौ के नोटों की थीं इसलिए काफी बड़ी थीं. नेता लोग टीवी चैनलों के जरिये जबरन अर्थशास्त्री बनकर माला के कुल नोटों की संख्या, उसकी मोटाई, लम्बाई आदि के गुणा-भाग में लगे हैं. कोई कह रहा है माला २२ करोड़ की है, तो कोई ५ करोड़ की. माया की पार्टी के लोग इसे २१ लाख और १८ लाख की बता रहे हैं, कोई तो ५१ करोड़ की माला बता रहे हैं, मायावती के कट्टर विरोधी मुलायमसिंह को इस बात का दुःख है किकई लोगों के उठाने पर भी माला उठ नहीं रही थी. बात हो रही है दलितों के विकास की, तो मायावती को किसी की चिंता क्योंकर हो. उनकी पार्टी ने ऐलान कर दिया है कि अब भविष्य में 'बहनजी' केवल नोटों की माला ही पहनेंगी. आज के समय में जब कांग्रेस ने स्वयं गांधी के आदर्शों को तज दिया है, यदि मायावती माला के जरिये गांधी के प्रति प्रेम और श्रद्धा दिखाती हैं तो किसी का पेट क्यों दुखता है?

No comments: