लेखक: श्री नरेश मिश्र ।
.
पाकिस्तान में एक खातून को ईशनिंदा के जुर्म में फांसी की सजा हो गयी । उस महिला का गुनाह माफ करने के लिये प्रेसिडेंट जरदारी को दरख्वास्त दी गयी है । लेकिन आंध्र में जगनमोहन को माफी नहीं मिलेगी क्योंकि उन्होंने मैडम सोनिया गांधी की निंदा की है और कांग्रेसियों की नजर में वह ईशनिंदा से ज्यादा भयंकर पाप है । कांग्रेस के सामने मुश्किल दर मुश्किल पेश आती जा रही है । आंध्र में जगनमोहन रेड्डी ने बगावत की, सजा रूसैया को मिली । उनसे इस्तीफा मांग लिया गया । यह कांग्रेस हाईकमान यानी दस जनपथ का नया फैसला है ।
.
बिहार के चुनाव में कांग्रेस का बंटाधार हो गया । चौबे जी गये थे छब्बे बनने, दुबे भी नहीं रह गये । चुनाव नतीजे में हाथ का पंजा सार्थक हो गया । पांच सीटें मिलने वाली हैं उसमें भी एक का घाटा नजर आ रहा है । नौ सीट से कांग्रेस चार या पांच पर पहुंच गयी है । इतनी बड़ी तरक्की सियासत में गांधी परिवार की कड़ी मेहनत का नतीजा है । मैडम सोनिया गांधी बिहार गयीं, युवराज राहुल गांधी भी गये, यहां तक कि बिचारे सरदार मनमोहन सिंह को भी जाना पड़ा । उन्नीस विधानसभा क्षेत्र में युवराज राहुल गांधी ने चुनाव सभाएं की । एक को छोड़ कर बाकी सब में कांग्रेस का बंटाधार हो गया ।
बिहार की जनता ने कांग्रेस के पंजे को अंगूठा दिखा दिया ।
.
चौवन विधानसभा सीटें ऐसी थीं जिनमें बीस फीसदी से ज्यादा मुस्लिम मतदाता थे । कांग्रेस ने बहुत उदार हो कर मुस्लिम भाईयों को बिहार चुनाव में टिकट दिया था । वैसे टिकट देने के मामले में कांग्रेस ने बिहार में कई प्रयोग किये । जो बाहुबली जेल में थे उनकी पत्नियों को टिकट दिये, शायद बाहुबल के भरोसे उनकी पत्नियां जीत जायें । एक भी नहीं जीतीं ।
.
बिहार में परिवारवाद का पूरा सफाया हो गया । यह सफाई लोकतंत्र में अभूतपूर्व है । नेहरू-गांधी परिवार की नहीं चली । लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी दोनों विधान सभा चुनाव क्षेत्र से हार गयीं । लालू यादव के सभी साले चुनाव हार गये । रामविलास पासवान का तो पूरा कुनबा ही चुनाव लड़ रहा था, उसे भी कामयाबी नहीं मिली । यह श्रीमती सोनिया गांधी के लिये एक सबक है । अगर वो कांग्रेस का भला चाहती हैं तो बिहार के चुनाव से कुछ सबक लें । हालत यह है कि रपट पड़े तो हर गंगा ।
चुनाव में बुरी तरह मात खाने के बाद मैडम का यह कहना है कि उन्होंने तो बिहार में जमीन तैयार की थी । जमीन तैयार हुयी, जुताई भी हो गयी (243 सीटों पर कांग्रेस ने चुनाव लड़ा), बीज भी डाले गये थे लेकिन पौधे नहीं उगे । यह प्रयोग अजीबोगरीब था । खेती चौपट हो गयी ।
.
बिहार चुनाव में कांग्रेस की एक ही रामधुन थी, हमने बहुत पैसा दिया मगर बिहार सरकार ने उसका इस्तेमाल नहीं किया । इस ‘हमने’ का मतलब समझना होगा । ‘हमने’ का मतलब कांग्रेस के खजाने से पैसा दिया गया था, नेहरू परिवार की सम्पत्ति से पैसा दिया गया था या युवराज राहुल गांधी ने अपनी जेब से पैसा दिया था । पैसा किसने दिया था ? पैसा केन्द्र सरकार ने दिया था । बिहार को जितना हिस्सा मिलना चाहिये था उससे कम ही मिला, हां नितीश कुमार ने उसका सही इस्तेमाल करके बिहार का विकास किया । यह उनकी महारत है । कांग्रेस को इसके लिये शिकायत नहीं करनी चाहिय बल्कि नितीश की तारीफ करनी चाहिये ।
.
बहुरानी श्रीमती सोनिया गांधी आज अपने ससुराल इलाहाबाद आ रही हैं । इलाहाबाद में रैली का रैला है । पेट्रोल पंपों पर तेल खत्म हो गया है । देहातों से गाड़ियों में भर भर कर रैली में शामिल होने वाले तथाकथित लोग जुटाये जा रहे हैं । रैली बड़ी शानदार होगी । राहुल गांधी का बिहार में रोडशो जो भी था, जितनी भी रैलियां थीं, शानदार थीं । लेकिन वो रैली वोट में नहीं बदली । इसकी वजह मैं समझ नहीं पा रहा हूं । अक्ल शीर्षासन करने लगी है ।
.
1 comment:
राहुल गांधी उर्फ युवराज कहते फिर रहे थे कि विकास देखना है तो आंध्र का देखो, तो भाई देख लिया आंध्र का विकास। हिम्मत आ गयी है लोगों में जो यह टीवी पर कह दे कि मेडम को भाषण देना ही नहीं आता। वाह खूब।
Post a Comment