गदरपुर (उधमसिंह नगर) ‘‘राज्य गठन के 10 वर्षाे में अल्पसंख्यको का विकास विषय‘‘ पर एक गोष्ठी को आयोजन माइनाराटीज वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वधान में परिवर्तन भवन में किया गया। जिसमंे अल्पसंख्यको के राजनैतिक, शैक्षिक, आर्थिक एवं सामाजिक जीवन स्तर पर चर्चा की गयी। गोष्ठी का संचालन निजाम अख्तर ने किया तथा अध्यक्षता एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सिब्ते नबी ने की। गोष्ठी में उत्तराखण्ड वक्फ वोर्ड के पूर्व सदस्य मुनब्बर अली ने अपने विचार रखते हुये कहा कि राज्य गठन को 10 वर्ष हो गये हैं लेकिन अल्पसंख्यकों की गली मौहल्लों, सड़कों व नालियो की खस्ता हालत है। विकास के नाम पर अल्पसंख्यक क्षेत्रों मेें न के बराबर कार्य हुआ है। जिसकी वजह से उनके स्वास्थ पर गम्भीर असर पड़ रहा है। सरकार को अल्पसंख्यकों के विकास के लिये कोई ठोस नीति बनानी होगी। इस मौके पर मदरसा वेलफेयर समिति के महासचिव उस्मान अल्बी ने कहा कि राज्य के मदरसे आर्थिक तन्गी से जूझ रहे हैं। राज्य सरकार व केन्द्र सरकार द्वारा मदरसों के कल्याण के लिये कोई पुख्ता कार्य नही किया जा रहा है। मदरसों के बहुत से प्रस्ताव राज्य सरकार व केन्द्र सरकार में लम्बित पड़े हैं। कम्प्यूटर टीचर्स को अभी तक राज्य सरकार द्वारा वेतन नही दिया गया है। जो कि एक चिंता का विषय है। गोष्ठी की अध्यक्षा करते हुये एसोसियशन के प्रदेश अध्यक्ष सिब्ते नबी नेे कहा कि राज्य की वर्ष गांठ पर सभी समुदाय मिलकर खुशी मना रहे हैं। नबी ने आगे कहा कि अल्पसंख्क समाज में शिक्षा के प्रति एकाएक रुझान बड़ा है जिसकी वजह से वह अपना अच्छा बुरा भलीभाति समझने लगे है। वहीं अल्पसंख्यकों की अपनी हस्तशिल्पी से आर्थिक स्थिति भी सुधरी है। लेकिन राजनैतिक पार्टियों ने उन्हें राजनीति में पीछे धकेल दिया है। जो एक चिंता का विषय है। नबी उदाहरण देते हुये बताया कि राज्य में अल्पसंख्यकों ने एक धर्म निरपेक्ष पार्टी को पार्लियामेंट चुनाव में पूर्ण समर्थन दिया था,जिसकी वजह से सभी सीट जीत गयी थी। लेकिन इस राजनैतिक पार्टी ने अपनी प्रदेश में राष्टीय कार्यकरणी में न के बराबर जगह दी है। जो कि अल्पसंख्यकों के हिसाब से बेइमानी है। विधान सभा के टिकट वितरण मंे भी इस पार्टी ने ऐसा ही किया था। जिसमें अल्पसंख्यकों में रोष व्याप्त हो गया था ओर प्रदेश से सरकार चली गयी थी। नबी ने कहा कि अगर राजनैतिक पार्टीयां अल्पसंख्यको के साथ सोतैला व्यवहार करेंगी तो उनके सामने ओर भी विकल्प खुले हैं। इन्ही सब विषयों को लेकर माइनोरिटीस वेलफेयर एसोसियशन प्रदेश भर मंे अल्पसंख्यकों को जागरुक करने के लिये एक अभियान चलायगी। इस मौके पर हनीफ गांधी, काशीपुर, मो0 फैजान, हल्द्वानी, दिलशाद हुसैन, जसपुर, जिला योजना कमेंटी के सदस्य, मो0 आलम, अफसर अली, ताहिर हुसैन, सरफराज अहमद, रेशम सिंह, इब्राहीम, मो0 हनीफ आदि ने भी अपने विचार रखे।09837261570
9.11.10
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
1 comment:
पाकिस्तान में कैसे हालात हैं...
Post a Comment