Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

24.9.11

भ्रष्टाचारी कौन ?




क्या आप भ्रष्टाचारी है ..? आप का उत्तर होगा नही पर मेरे विचार से शायद ही कोई ईमानदार हो जो ये दावा ठोंक सके ,आखिर मै ये किस आधार पे कह रहा हूं समाज के वर्तमान स्तर पे गौर करे तो आप पायेगे कि हम बाते तो बडी बडी करते है पर जब वक्त आता है तो अपनी सुविधा अनुसार नियम बना लेते है जैसे जब अपना काम पडे तो घूस देने से पीछे नही हटते और अपना काम होते ही चल पड्ते है ईमानदारी का झण्डा उठा लेते है तो जब चाहा ईमानदार और जब चाहा भ्रष्टाचारी , चलो बात करते है इक लम्बी लाईन मे लोगो की पीछे लाईन मे लगने वाले क्या क्या जुगाड लगाते है आगे आने के लिये और बीच वाले चिल्लालेते रह्ते है ये लाईन मे लगो और जो लाईन मे आगे से कुछ कदम पीछे होते है वो बेचार मन मसोस कर अपने आगे लगने वाले  लोगो से लड्ने की बजाय समझौता कर लेते है कि अब झगडा करने से फायदा क्या मेरा नम्बर तो आ ही जायगा हां एक बात तो बताना ही भूल गया लाईन मे लगने के दौरान कुछ समझदार लोग खिड्की के पीछे से जुगाड लगा लेते है और बेचारे लाईन वाले बस चिल्लाते रह्तेहै अपनी बारी के इन्तजार मे भ्रष्टाचार करने को.....?

No comments: