Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

25.9.11

राष्ट्र के साथ राष्ट्रीय चिन्ह भी पतन की ओर



वास्तविक राष्ट्रीय चिन्ह
तथा सुचना पट्ट सारनाथ (वाराणसी मे)


..........आज सुबह इक खबर ने थोडा हिला के रख दिया खबर आयी है वाराणसी से कि हमारा राष्ट्रीय चिन्ह जो पह्ले से ही खडित अवस्था मे है अब और भी बुरी अवस्था मे पहुंच रहा है गुलाबी पत्थर से बना ये चिन्ह अब परतो के रुप मे उखड्ने लगा है और उसकी देखभाल करने वाने अधिकारी दबी जबान से स्वीकार कर रहे है कि हां ये सही है , तो अभी तक हमारे राष्ट्र मे ही घुन लगे हुये थे जो इसको चाट चाट के खोखला कर रहे थे अब वे हमारे प्रतीक चिन्ह को भी चाट जायेगे.............देख लो भाई अब आप लोग ही कुछ करो सुना है जनता मे बहुत ताकत होती है ........
                           वरना इसकी भी प्रतिक्रति मैड्म टुसाड के म्युजीयम से मंगवानी पडेगी.


 स्तम्भ जहां राष्ट्रीय चिन्ह लगा था।


! जय भारत !

1 comment:

vivek said...

ye to hamari sarkari asnvedansilta h......hmne kabhi apni virasat ko sambhalna nhi shikha.....yhi humari vidambna b h.....