Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

20.10.11

गद्दाफी गद्दार या देशभक्त ?




अमेरीका का एक और कारनामा लीबिया के कथित तानाशाह  गद्दाफी को नाटो की सेना ने मौत के घाट उतार दिया अब पता नही इससे किसका भला होगा लीबिया का ये अमेरीका के व्यापारीयों का जो नाटो की सेनाओं को
सहायता देते है आखिर कार अमरीका की मंशा क्या है क्या वो तेल के सभी कुओं पर कब्जा कर के पूरी दुनिया को घुटने टेक्ने के लिये मजबूर करना चाहता है ...............

1 comment:

Shri Sitaram Rasoi said...

you are very right.

thanks


जैसे दुनिया के सबसे बड़े आतंकवादी देश अमेरिका ने पहले बिना बात सद्दाम और उसके देश इराक से दो युद्ध किये और सद्दाम और उसके देश इराक को खत्म करके वहां का तेल पी गया। आपको याद होगा कि युद्ध के बाद इराक में कोई रसायनिक हथियार नहीं मिले थे, जिस बात को लेकर ही अमेरिका और उसकी रखेल संस्था यू.एन.ओ. ने इराक पर युद्ध किया गया था।


अब बिना कारण लीबिया को तबाह करके, झूँठे इल्जाम लगा कर, मुअम्मर गद्दाफी को व्यर्थ बदनाम किया और आज उसे मार डाला है और अब वो अमेरिका लीबिया का तेल पीयेगा, जिसका वो दशकों से प्यासा था।