उत्तर प्रदेश सरकार का प्राईमरी शिक्षा विभाग प्रदेश मे शिक्षा का अधिकार लागू करना चाह्ती है जिसके लिये वो बडे पैमाने पे संवाद नामक प्रशिक्षण प्रत्येक शिक्षक को देने के लिये प्रयास कर रही है पर उसकी ये मंशा कुछ भ्रष्ट अधिकारियों के लालच की भेंट चढ रही है बाराबंकी जिले की रामसनेही घाट के बनीकोडर ब्लाक के संवाद
प्रशिक्षण का हाल सुनिये कुल ये चार दिनो का प्रशिक्षण है जिसके आयोजन मे ६०० रू ० के खर्च करने का प्रवाधान है परन्तु ये रु० पूरे ना खर्च करके मात्र १७४ रु० खर्च करके विभाग के दलाल अपनी जेबे भरने मे लगे हैं
दैनिक खर्च का विवरण
१.पैड और पेन ------१० रु०(एक बार)
२.दो वक्त की चाय -----------६रु०
३.लन्च पैकेट -----------------१०रु० (पूडी सब्जी वाला)
कुल खर्च--------------------------=२६रु०
अन्तिम दिन यात्रा भत्ता के लिये --------१००रु०
चार दिन का खर्च -----=१००+१०+६४=१७४ रु०
कुल बचत = ६००-१७४=४२६ रु०
अब आप लोग ही बताय कि इस घोटाले को रोकने का कोई उपाय है क्या ?
प्रशिक्षण का हाल सुनिये कुल ये चार दिनो का प्रशिक्षण है जिसके आयोजन मे ६०० रू ० के खर्च करने का प्रवाधान है परन्तु ये रु० पूरे ना खर्च करके मात्र १७४ रु० खर्च करके विभाग के दलाल अपनी जेबे भरने मे लगे हैं
दैनिक खर्च का विवरण
१.पैड और पेन ------१० रु०(एक बार)
२.दो वक्त की चाय -----------६रु०
३.लन्च पैकेट -----------------१०रु० (पूडी सब्जी वाला)
कुल खर्च--------------------------=२६रु०
अन्तिम दिन यात्रा भत्ता के लिये --------१००रु०
चार दिन का खर्च -----=१००+१०+६४=१७४ रु०
कुल बचत = ६००-१७४=४२६ रु०
अब आप लोग ही बताय कि इस घोटाले को रोकने का कोई उपाय है क्या ?
No comments:
Post a Comment