((एक मित्र ने मेरे आरकुट की किताब पर यह गुणा भाग लीपापोता था। पिछले कई वर्षों से देख रहा हूं कि जब भी कोई बड़ी घटना, दुर्घटना या हादसा या साजिश हो जाया करती है तो लोग इसी तरह का गुणा भाग निकाल कर खबरें बना दिया करते हैं। मेरा तो इसमें यकीन नहीं है लेकिन दिल को खुश रखने के लिए इस तीन पांच को झेल लेता हूं। हाथ की रेखाओं को निहार लेता हूं। कभी शौकिया तौर पर ज्योतिष की कुछ किताबें पढ़ी थीं, हाथ की रेखाओं की और अंकों के खेल की। पर आखिर में यही लगता है कि कोई पहले ठीकठीक क्यों नहीं बता देता कि भाई, गुणा गणित के आधार पर यह निकाला गया है कि आप फलां तारीख को मर जाओगे। होता उलटा है, मरने के बाद गणित किया जाता है। आप क्या सोचते हैं? ....यशवंत))
Benazir Bhutto:-
Born in 1953.
1+9+5+3 = 18 = 1+8 = 9
First suicidal attack on her
on 18 Oct.
1+8 = 9
Second Suicidal attack in which she died.
27 Dec.
2+7 = 9
She died in the year
2007
2+0+0+7 = 9
And the Total Period from 1953 to 2007
is
54 years.
5+4 = 9
She got married on
18 Dec.
1+8 = 9
& She went Out of pakistan for 9 years in
1998
1+9+9+8 = 27 = 2+7 = 9
& Came back in 2007
2+0+0+7 = 9
His Brother Shahnawaz bhutto has been murdered in
1980
1+9+8+0 =18 =1+8 =9
&
if you write Benazir Bhutto in urdu langauge (urdu text)
it contains 9 alphabets!
what do u think!
isnt Amazing?
i m Totally Amazed
11.1.08
इस गुणा गणित पर आपका भी विश्वास है?
Posted by यशवंत सिंह yashwant singh
Labels: गुणा गणित, ज्योतिष, न्यूमरोलाजी
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
1 comment:
क्या आप यकीन करेगे । मेरी जन्मतिथि 23 है सगाई व फिर विवाह की तिथि भी 23 है और अर्द्वागंनी की जन्मतिथि भी 23 है
और पहले सपूतजी भी 23 तारीख को ही पधारें है ।
Post a Comment