Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

12.7.08

इन्फोसिस का शुद्ध मुनाफा 1302 करोड़

इन्फोसिस का शुद्ध मुनाफा 1302 करोड़
बंगलौर। वैçश्वक मंदी के बावजूद प्रमुख आईटी कंपनी इनफोसिस टेक्नोलॉजी ने चालू वित्तीय वर्ष की प्रथम तिमाही में राजस्व में 28.7 प्रतिशत की वृदि्ध दर्ज की है। शुक्रवार को कंपनी द्वारा जारी परिणाम के मुताबिक 30 जून को समाप्त अवधि के दौरान कंपनी की कुल आय 4,854 करोड़ रुपए रही।

कंपनी ने पिछले साल के मुकाबले इस साल 20.7 प्रतिशत ज्यादा शुद्ध मुनाफा कमाया है। टैक्स अदा करने के बाद कंपनी ने 1,302 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ अर्जित किया है। कंपनी का ईपीएस 20.4 प्रतिशत बढ़कर 22.75 रुपए हो गया है जबकि पिछले साल प्रथम तिमाही की समाçप्त पर यह 18.89 रुपए था। कंपनी के कुल राजस्व में 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी का अनुमान है जिससे कुल कोष 202 करोड़ से बढ़कर 216 करोड़ हो जाएगा।

मुख्य बिंदु:
कुल आय 4854 करोड़, बढ़ोतरी 28.7 प्रतिशत
शुद्ध मुनाफा 1302 करोड़, बढ़ोतरी 20.7 प्रतिशत
ईपीएस 22.75 रुपए
कंपनी और इसकी अनुषंगी इकाईयों से जुड़े 49 नए ग्राहक

* यद्यपि वैश्विक स्तर पर आर्थिक अनिश्चतता की स्थिति बनी हुई है और कुछ समय बाद यह आईटी उद्योग को प्रभावित कर सकती है हम विकास की कई संभावनाएं देख रहे हैं, क्योंकि हमारी नजर ग्राहकों में अपनी क्षमता बढ़ाने की बेचैनी पर है।
—एस गोपालकृष्णन, सीईओ, इंफोसिस टेक्नोलॉजी

1 comment:

Anonymous said...

bhai minya
hum rajasthan k tonk city k bade maykhwar hai padne ka shok hai 36 ki umar mein duniya ka har sahitya pada per yeh aazadi yahoo duniya se samwad without any tension na chiththi na koi sandesh hathon hath ok ho jaye taqar tayyar ho aamir ali khan pindaari k wanshaj aaa rahe hai bamulahija hoshiyaar