Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

2.7.08

करूणाकर की हालत बिगड़ी

करूणाकर की हालत मंगलवार की रात अधिक ख़राब हो गयी जिसके कारन वो मुंबई नही जा पाया। उसके कमर में दर्द और सीने में तेज़ दर्द हो रहा था। जिसके कारण उसे बहुत खांसी आ रही थी। इसकी ख़बर रात में ही डॉक्टर रुपेश को दी। जिन्होंने कुछ दवाइयाँ बतायी पर रात होने के कारण वो मिल न सकी। करूणाकर के हालत को दखते हुए मैंने रात में डॉक्टर रूपेश से बात की और डेल्ही आने को कहाँ। वो फटाफट तैयार हो गए। मैंने रात में ही गो ऐरवेज़ से उनका टिकेट बुक करवाया। डॉक्टर साहब की ज़हाज़ मुंबई से १२.२० पर उडेगा और वो यहाँ पर २.२० पर पहुँच जायेंगे। करूणाकर के मदद के लिए जो यहाँ से लोगों का सहयोग मिला उसी के बदौलत आज हम तुंरत उसके कुछ कर पा रहे हैं। मैं भगवान से यही दुआ करूंगा की कोई ऐसा करिश्मा कर दें जिससे करुनकर बिल्कुल अछा हो जाए। डॉक्टर साहब के आने के बाद मैं अगली पोस्ट भेज दूंगा।
अमित द्विवेदी

No comments: