Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

24.7.08

बीहड़ में ऐसी हो जाती है हालत


बीहड़ में डकैतों का पीछा आसान नहीं है। इसका अंदाज शहर में बैठे और पुलिस को गाड़ी पर घूमते देखने वाले नहीं लगा सकते हैं। इन दिनों बीहड़ के जानकारों के बीच राजस्थान के धौलपुर जिले के बसई डांग की खूब चर्चा है। दरअसल बीहड़ में चर्चित चार गैंग इन दिनों इसी बीहड़ में हैं। इनमें रामसहाय, कमल गुर्जर, जगन गुर्जर इसी इलाके के हैं। इस बीहड़ की संरचना कुछ ऐसी है कि इसमें कांबिंग करना बेहद कठिन है। दूसरे संचार क्रांति ने डकैतों के मुखबिर तंत्र को और अधिक मजबूत बना दिया है। बीहड़ के आसपास पुलिस की आहट होते ही गैंग मुखिया तक इसकी सूचना पहुंच जाती है। बसई डांग के बीहड़ में घुसने के दो ही रास्ते हैं। इसके एक रास्ते में कमल गुर्जर का गांव पड़ता है और दूसरे में गेंदा बाबा का मंदिर है जहं कमल का चाचा पुजारी है। ऐसे में पुलिस कहीं से घुसे गिरोह को सूचना हो जाती है। यही नहीं करीब 40 किलोमीटर की पट्टी में फैले इस बीहड़ में पानी की बेहद किल्लत है। अगर गेंदा बाबा मंदिर से चंबल को सीधे चलें तो करीब 20 खादर को पार करना होता है। इसे पार करने में ही पबीहड़ मुसीबतसीने छूट जाते हैं। ऐसे में बीहड़ में पानी की खोज में ही मुशिकल होती है।

2 comments:

डॉ.रूपेश श्रीवास्तव(Dr.Rupesh Shrivastava) said...

योगेश भाई आपने लिखा है कि बीहड़ पार करने में पसीने छूट जाते हैं तो मुझे लग रहा है कि ये बंदा अपने आगे निकल गये साथियों का पता उनके पसीने की धार से लगाने की कोशिश कर रहा है और चख कर देख रहा है कि उनके बदन में नमक बचा है या सब पोकल हो गए.....
पानी की समस्या तो बस एक उपलब्धि की तरह है बीहड़ में उसे सुरम्य बनाए रखने के लिये ; अरे भाई जंगल सफ़ारी एडवेंचरस होना चाहिए न....

Anonymous said...

रुपेश भाई,
सही कहा "जंगल सफ़ारी एडवेंचर" वैसे जितना मेहनत ये जंगल में करते हैं उतना रिहायशी इलाके में करते तो कई छुपे रुसतमों को पकड लेते। उन्हें तो बिलकुल जो इन डकैतों के जन्मदाता रहे हैं।
जय जय भडास